गाजियाबाद. देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज शाम गाजियाबाद पहुंचेंगे. जहां सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के 50वां स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. उपराष्ट्रपति कड़ी सुरक्षा के लिए जिले में धारा 144 लागू किया गया है. कार्यक्रम शाम 5 बजे से शुरू होकर शाम साढ़े 6 बजे तक चलेगा.
जानकारी के अनुसार, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेगें. उनकी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए लगभग 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी और सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी को तैनात किया गया है. साथ ही कार्यक्रम स्थल के आसपास ड्रोन कैमरा, हॉट बैलून, पैराग्लाइडिंग चलाने पर रोक लगाई गई है. नन्दग्राम कोतवाली क्षेत्र को नो ड्रोन जोन घोषित किया है. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए रूट डायर्वजन किया है. जो कि शाम 5 बजे से साढ़े 6 बजे तक प्रभावी रहेगा.
Crime News : प्रेमिका से मिलने गया था युवक, संदिग्ध हालत में मिली मौत, जांच में जुटी पुलिस
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दौरे के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किए गए है. कार्यक्रम स्थल के आसपास छतों पर हथियार, दूरबीन, वायरलेस सेट के साथ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. इस संबंध में मंगलवार शाम को अधिकारियों ने ब्रीफिंग भी की थी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक