रायपुर.उरला SBI बैंक में चोरी करने के लिए शातिर चोरों ने स्ट्रांग रूम की दीवार तोड़कर सेंधमारी की कोशिश की  है. बैंक की दीवार को तोड़कर चोरों ने अंदर घुसने की पूरी कोशिश की लेकिन वो अपने मकसद में  कामयाब नहीं हो सके. चोरों ने दीवार में बहुत बड़ा छेद किया है जिसके जरिए वो चोरी को अंजाम देना चाहते थे लेकिन एक बड़ी लूट होने से मामला टल गया. 

सीसीटीवी में कैद हुए आरोपियों की पहचान की जा रही है, उरला थाना पुलिस,सायबर सेल समेत पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

 

 

जानकारी मुताबिक सीसीटीवी कैमरे में एक ही आरोपी अंदर जाते दिखाई दिया है.उसने वहां पर रखे अलमारियों को भी खोलने की कोशिश की लेकिन वह सफल नही हो पाया.साइबर की टीम मौके का मुआयना कर रही है.पुलिस के आलाधिकारी बैंक में मौजूद हैं.

उरला सीएसपी शौकत अली के मुताबिक…

उरला में स्टेट बैंक की ब्रांच है.यहां पीछे से किसी ने दीवार फोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया है.हालांकि चोर सफल नही हो पाया है.अलमारियां भी बंद हैं.सुराग जुटाने की कोशिश कर रहे है. संभवता घटना करीब डेढ़ बजे रात की है.बैंक में और किसका आना जाना हुआ है वो पता लगाया जा रहा है.फिलहाल इसमे एक आरोपी लग रहा है लेकिन यह विवेचना में पता चलेगा.

https://youtu.be/sLb11Py6WUc