Vidarbha SF Express Viral Video: देश में आज कल ”टुकड़े-टुकड़े’ (Tukde Tukde)शब्द ट्रेंड में है। कोई देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात कहता तो कोई ‘टुकड़े-टुकड़े’ कर देने की धमकी दे रहा है। यूपी के मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या कर शरीर के टुकड़े-टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट से जमाने की घटना के बाद तो यह शब्द कुछ ज्यादा ही लोगों के जुबान पर है। टुकड़े-टुकड़े कर देने की धमकी देना वाला मामला अब विदर्भ सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Vidarbha SF Express-12106) से आया है। विदर्भ सुपरफास्ट एक्सप्रेस में यात्रा कर रही बुर्के वाली महिला (woman in burqa) से, जब TTE ने टिकट मांगा तो पहले तो गाली-गलौज करते हुए देख लेने की धमकी दी। इसके बाद ‘टुकड़े-टुकड़े करके फेंक देने की धमकी की। बुर्कानशीं महिला का टुकड़े-टुकडे कर फेंकने की धमकी देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

IPL फिर हुआ शर्मसारः चेन्नई-पंजाब मैच में सट्टेबाजी का खुलासा, दिल्ली पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

दरअसल पूरा मामला छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन से गोंदिया तक चलने वाली विदर्भ सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Vidarbha SF Express-12106) का है। 7 अप्रैल 2025 को डीएससीआर भुसावल से आरपीएफ अकोला को सूचना मिली कि कोच A1 में ऑन-ड्यूटी टीटीई को सहायता चाहिए। सीटी अमोल कुकडेकर ने यह जानकारी प्लेटफॉर्म स्टाफ कांस्टेबल वाघ और ट्रेन में एस्कॉर्टिंग ड्यूटी पर तैनात एएसआई चांदुरकर को दी। ट्रेन जब रात 21:05 बजे अकोला स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची, तो कांस्टेबल वाघ और एएसआई चांदुरकर ने कोच A1 में जांच शुरू की।

अमेरिका ने भारत की दिल खोलकर तारीफ कीः चीन पर 125% टैरिफ लगाने के बाद वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट बोले- इंडिया और हमारा रिश्ता…?

टीटीई एसबी लम्भाटे (नागपुर मुख्यालय) ने बताया कि धामणगांव से सवार बुर्कानशीं महिला सीट नंबर 49 पर बैठी थी। टिकट मांगने पर उसने टिकट दिखाने से इनकार कर दिया और बर्थ खाली करने से भी मना कर दिया। उसने गाली-गलौज शुरू कर दी और वहां मौजूद टीटीई-पुलिसकर्मियों को धमकियां देने लगीं।

‘न बिरयानी, न आराम… 2-3 महीने आतंकी तहव्वुर राणा का हो ‘काम तमाम’: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के पीड़ितों का फूटा गुस्सा

रात होने के कारण महिला को हिरासत में नहीं लिया गया

एएसआई चांदुरकर, स्टाफ और टीटीई ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। चूंकि उस समय कोई महिला स्टाफ मौजूद नहीं थी, एएसआई ने 21:10 बजे ट्रेन रवाना होने के बाद डीएससीआर भुसावल को सूचित कर शेगांव में महिला स्टाफ की व्यवस्था करने को कहा। ट्रेन के शेगांव पहुंचने पर महिला कांस्टेबल निकिता तेलगोटे और टीसी कविता पवार ने स्थिति संभाली। काउंसलिंग के बाद महिला ने कोच खाली कर दिया। रात के समय अकेली महिला होने के कारण उसे हिरासत में नहीं लिया गया। हालांकि, अकोला में शुरू हुई कार्रवाई के तहत आरपीएफ ने महिला कांस्टेबल की मौजूदगी में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। स्टेशन पर उतरने के बाद भी महिला ने आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार जारी रखा।

Tariff पर ट्रंप का यू-टर्नः 90 दिनों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ रोका, भारत समेत 75 देशों को राहत, जानें आखिर क्यों अमेरिकी राष्ट्रपति को पीछे खींचने पड़े अपने कदम

महिला के खिलाफ मामला दर्ज
आरपीएफ ने बताया कि महिला ने टीटीई और स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया। अकोला स्टेशन पर प्रारंभिक कार्रवाई की गई। पुलिस ने गाली-गलौज और धमकी देने के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। काउंसलिंग के बाद महिला ने कोच खाली कर दिया। रात के समय अकेली महिला होने के कारण उसे हिरासत में नहीं लिया गया। हालांकि, अकोला में शुरू हुई कार्रवाई के तहत आरपीएफ ने महिला कांस्टेबल की मौजूदगी में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m