रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। देश चुनावी मोड में है, पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है और दूसरे चरण के लिए चुनावी प्रचार पूरे शबाब पर है. राजनीतिक दलों द्वारा अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार और सभाओं में लगा दी गई है. भाजपा के स्टार प्रचारक और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिला पहुंचे जहां आमसभा लेकर वे कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते इससे  पहले ही कार्यकर्ता इतने रिचार्ज हो गए कि सुरक्षा-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे पुलिस वालों से ही भिड़ गए. न सिर्फ पुलिस वालों से भिड़े बल्कि उनको अश्लील गालियां और धमकी भी दी.

दरअसल योगी आदित्यनाथ आज एक दिवसीय दौरे पर जांजगीर पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी गुहाराम अजगले के पक्ष में प्रचार प्रसार कर जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील की. योगी के आने से कुछ देर पहले भाजपा कार्यकर्ता बैठने को हुए विवाद में लेकर पुलिस अधिकारियों से उलझ पड़े और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया. इस दौरान माइक संचालन करने वालों को कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील भी करनी पड़ी. आखिरकार पुलिस के कुछ कर्मचारियों और अधिकारियों ने मौके की नजाकत देखी और हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया.

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=fCX-_p6IBHQ[/embedyt]