यश खरे, कटनी। शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन के फूड प्लाजा में हथियारधारी बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। फूड प्लाजा में सो रहे चार युवकों पर बदमाशों ने चाकू और धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि तीन युवक घायल हो गए हैं। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जीआरपी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

https://youtu.be/NpNRnbPBNGU

इस घटना ने जीआरपी और आरपीएफ की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। घटनास्थल से 10 कदम की दूरी पर जीआरपी थाना है, इसके बाद भी इस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है। सो रहे लोगों पर हमले से स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर ही प्रश्न चिन्ह लग गया है। शहर के बदमाशों को बुलंद हौसले को देखते हुए स्टेशन पर आने वाले लोगों पर कभी भी हमला हो सकता है।

जीआरपी थाना प्रभारी राकेश पटेल ने बताया कि कानपुर के टिटूआपुर निवासी दीपू उर्फ दिलीप चौहान, हेमंत कुमार यादव, सुनील सिंह गुर्जर, अंकुश कुमार सिंह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर स्थित फूड प्लाजा में खाद्य सामग्री बेचने वाले वेंडर हैं। देर रात फूड प्लाजा में चारों युवक सो रहे थे। इसी दौरान देर रात आधा दर्जन से अधिक युवक फूड प्लाजा में दरवाजा तोड़कर घुसे और सो रहे चारों युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले से गंभीर रूप से घायल हुए दीपू उर्फ दिलीप चौहान की मौत हो गई। जबकि हेमंत कुमार यादव, सुनील सिंह गुर्जर, अंकुश कुमार सिंह घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हेमंत कुमार यादव की हालत गंभीर होने पर उसे एमजीएम अस्पताल में रेफर किया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus