रायपुर। देश में कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को अनुमति तो मिल गई है, लेकिन क्या वैक्सीन लगाने के बाद भी दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का पालन करना होगा. क्या कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं रह जाएगा. ऐसे कुछ सवाल हैं जो आम लोगों के जहन में उठ रहे हैं, जिनका जवाब लल्लूराम डॉट कॉम ने रायपुर एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितीन नागलकर से पूछा.

एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितीन नागलकर बताते हैं कि कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद वायरस के खतरे से मुक्त हो जाएंगे, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. लॉकडाउन के दौरान या भीड़ कम होता है, तो वायरस संक्रमण का खतरा कम होता है. अपनी सुरक्षा के लिए मास्क पहनने और साफ-सफाई को लेकर आगे भी सावधानी बरते जाने की जरूरत रहेगी. उन्होंने कहा कि मास्क और दो गज की दूरी केवल कोरोना के लिए ही नहीं बल्कि दूसरी बीमारियों के लिए भी कारगर है.

कोरोना का वैक्सीन कितने समय तक कारगर रहेगा. इस सवाल पर डॉ. नागलकर ने कहा कि यह तो वक्त ही बताएगा कि एंटी बॉडी का किस तरह से रिस्पांस आएगा. ज्यादातर वैक्सीन जो आए हैं, उनमें दो डोजेस की जरूरत होती है. एक डोज लगने के चार-छह हफ्ते के बाद दोबारा लेना पड़ता है, जिससे शरीर में रोग से लड़ने की पर्पाय्त क्षमता विकसित होती. और यह काफी देर तक रहना चाहिए.

देखिए वीडियो : 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=XjvplnFwMDo[/embedyt]