रायपुर. डेटिंग एप, फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से अश्लील वीडियो कॉलिंग कर ब्लेकमेलिंग करने वाले गिरोह को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ये गिरोह स्क्रीन रिकॉर्डर के माध्यम से लोगों के आए कॉल को रिकॉर्ड कर करते थे और फिर ब्लैकमेल करते थे. वे लोगों को डराते थे कि यदि उन्हें पैसे नहीं दिए तो वो वीडियो को यूट्यूब /इंस्टाग्राम /फेसबुक में पोस्ट और शेयर कर देंगे.
शिरडी जा रहे है बाबा के दर्शन करने! तो जरा ठहरे… जान ले मंदिर का ड्रेस कोड
ये गिरोह पहले फेसबुक से फ्रेंड रिक्वेस्ट करते थे. इस गिरोह के पास से पुलिस को दर्जनों लड़कियों की फर्जी डेटिंग एप्प और फेसबुक प्रोफाइल की आईडी और वीडियो चैट के प्रमाण मिले है. इस गिरोह के दो सदस्यों को बिलासपुर पुलिस ने भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है. इस गिरोह को पकड़ने के लिए बिलासपुर पुलिस को 12 दिनों की मेहनत राजस्थान में रहकर करनी पड़ी.
एसपी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में उमर मोहम्मद पिता हनीफ खान (21) थाना नगर जिला भरतपुर राजस्थान और असिफ़ पिता शब्बीर (21) थाना नगर जिला भरतपुर राजस्थान है.
बिलासपुर पुलिस को मिली थी शिकायत
एसपी ने बताया कि विगत कुछ दिनों पूर्व लगातार शिकायत मिल रही थी कि ऑनलाइन डेटिंग एप एवं फेसबुक में फर्जी लड़कियों की आईडी बनाकर अज्ञात लोगों के द्वारा फेसबुक में फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर या ऑनलाइन डेटिंग ऐप में लोगों को आकर्षित कर उनसे चैट कर आकर्षक एवं लुभावनी बातें कर पुरुषों को आकर्षित कर व मोहित कर वीडियो कॉल के लिए उकसा कर उन्हें वीडियो कॉल करवाते थे एवं उस वीडियो कॉल की आपत्तिजनक भाग की रिकॉर्डिंग को स्क्रीन रिकॉर्डर के माध्यम से सेव कर वीडियो कॉल करने वाले को उसकी रिकॉर्डिंग भेज कर उनसे पैसे वसूली करने के लिए ब्लैकमेल करते थे.
जो लोग पैसे नहीं भेजते उन्हें उनकी आपत्तिजनक वीडियो को उनके रिश्तेदार /फेसबुक के फ्रेंड लिस्ट के फ्रेंड को मैसेंजर में भेजते और उसकी स्क्रीनशॉट वीडियो कॉल करने वाले को फिर से भेज कर उनके मन में भय डालकर उक्त वीडियो को इंस्टाग्राम फेसबुक और यूट्यूब में पोस्ट करने की धमकी देकर मनचाही रकम वसूलने के लिए ब्लैकमेल करते.
गिरोह को पकड़ने इस टीम ने निभाई अहम भूमिका
उपनिरीक्षक प्रभाकर तिवारी, उपनिरीक्षक अजय वारे, उपनिरीक्षक जागेश्वर राठिया, प्रधान आरक्षक विकास सेंगर, प्रधान आरक्षक, धनेश साहू, प्रधान आरक्षक निर्मल ठाकुर, आर. राकेश बंजारे, सोनू पाल, गोवर्धन शर्मा, अविनाश पांडेय.