रायपुर। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के सचिव डीडी सिंह पर निलंबित सहायक आयुक्त संकल्प साहू ने  विभाग में निलंबन के जरिए व्यापार चलाने का आरोप लगाया है. सहायक संचालक ने वीडियो के जरिए अपनी पीड़ा मुख्यमंत्री को बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

निलंबन के बाद बीजापुर में पोस्टेड सहायक आयुक्त संकल्प साहू ने विभाग में अपने 20 वर्षों की सेवा का हवाला देते हुए बताया कि सचिव डीडी सिंह विभाग में एक व्यापार बनाकर कार्य कर रहे हैं. पहली दफा इनके कार्यभार ग्रहण करने से लेकर इतनी बड़ी संख्या में अधिकारियों का निलंबन किया गया है, छोटी-छोटी गलतियों में, बातों में. आप इनके कार्यकाल में जितने निलंबित हुए हैं, चाहे सहायक आयुक्त, सीईओ जिला पंचायत या अन्य अधिकारी जांच करा लिजिए. किस तरह से उनको बहाल कर पदस्थापना दी गई है, जांच कराने से पूरा चिट्ठा सामने आ जाएगा. किन्तु कोई भी अधिकारी इनके पक्ष में सही बात नहीं ला पाएगा क्योंकि आईएएस अधिकारी, वरिष्ठ अधिकारी, हम छोटे अधिकारी. किंतु झूठ पकड़ने की मशीन से इनकी आप जांच करा लिजिए. पूरा काला चिट्ठा सामने आ जाएगा…

देखिए वीडियो : 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=0yq7M263n-8[/embedyt]