मिजार्पुर. तिल्थी गांव में एक इंडी नस्ल के कुत्ते ने अपने मालिक को सांप से बचाया. जूली नाम के कुत्ते ने देखा कि एक सांप उस जगह तक जा रहा है, जहां उसका मालिक यार्ड में बैठा था. तब कुत्ते ने सांप को देखते ही उसपर हमला कर दिया. कुत्ते ने सांप को तब तक नहीं छोड़ा जब तक वह मर नहीं गया. सांप और कुत्ते की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.

घटना शनिवार को हुई थी और इस घटना को देखने वाले एक स्थानीय ग्रामीण पल्टू ने कहा कि कुत्ते ने मालिक को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी. घर के अंदर घुस रहे सांप से घंटों से लड़ाई लड़कर सांप को मार डाला. जहां सांप और कुत्ते की लड़ाई घंटो चलती रही.

इसे भी पढ़ें – Noida News : आवारा कुत्ते ने 7 महीने के मासूम को काटा, इलाज के दौरान तोड़ा दम

वायरल वीडियो में कुत्ता घर के सामने बाहर से अंदर सांप जाना चाह रहा है. घर की रखवाली कर रहे कुत्ते ने जैसे सांप को देखता है, वह खूंखार जहरीले सांप से भिड़ जाता हैं. जबतक कुत्ता सांप को नहीं मार लेता है तब तक रुकता नहीं है. कुत्ते के मालिक उमेश कुमार दुबे ने बताया कि यह वीडियो चार से छह दिन पुराना है.