रायपुर। नेशनल न्यूज चैनल में बतौर वीडियो जर्नलिस्ट काम कर रहे आनंद विश्वकर्मा की देर रात लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है. उनके अचानक चले जाने से पत्रकार जगत में शोक का माहौल है. अब नेताओं द्वारा भी उन्हें श्रद्धांजलि देने और शोक व्यक्त करने का सिलसिला शुरु हो गया है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

40 वर्षीय आनंद विश्वकर्मा रायपुर के बढ़ईपारा के रहने वाले थे. उनकी पत्नी और दो बच्चे भी है. उन्होंने ग्रैंड न्यूज़ से कैरियर के शुरुआत की है. उसके बाद साधना न्यूज़ और वर्तमान में स्वराज एक्सप्रेस (नेशनल) में काम कर थे. बताया जा रहा है कि कई महीनों से बीपी की शिकायत और लीवर इन्फेक्शन की बीमारी से जूझ रहे थे. जिसके चलते पिछले एक हफ्ते से डीकेएस अस्पताल में भर्ती थे, जहां इलाज के दौरान बीती रात मौत हो गई. सोमवार को बढ़ईपारा से उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी और महादेवघाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आनंद विश्वकर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि स्व. विश्वकर्मा पत्रकारिता में लंबे समय से सक्रिय थे. उनके निधन से हम सबको अपूर्णीय क्षति हुई है. उन्होंने ईश्वर से परिवार को इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है.