MMS कांड का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. चंडीगढ़ और कानपुर के बाद अब वाराणसी के जेपी गेस्ट हाउस में छात्राओं का MMS बनाए जाने की बात सामने आई है. लड़कियों का आरोप है कि उनके कपड़े बदलते हुए वीडियो शूट किए गए. इस बात का खुलासा, कोलकाता से आई छात्राओं द्वारा सिगरा थाने के परेड कोठी इलाके में बने गेस्ट हाउस के डॉरमेट्री में कपड़े बदलने के दौरान हुआ. छात्राओं को शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस बुलाई. पुलिस ने डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर की जांच की, तो शिकायत सही पाई गई.

पुलिस ने गेस्ट हाउस के मैनेजर राजेश कुमार सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि कोलकाता का एक NGO गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए काम करता है. NGO की तरफ से 20 छात्र-छात्राओं का एक ग्रुप वाराणसी टूर पर पहुंचा है. छात्र-छात्राओं समेत NGO के बाकी लोग कैंट रेलवे स्टेशन के सामने परेड कोठी क्षेत्र के जेपी गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे. इसके लिए गेस्ट हाउस में 7 कमरे और एक डॉरमेट्री बुक कराई थी. शनिवार 9 अक्टूबर को NGO से जुड़ी कुछ महिलाएं और छात्राएं गेस्ट हाउस की डॉरमेट्री में कपड़े बदल रही थीं. उसी दौरान उनकी नजर होटल के CCTV कैमरे पर पड़ी, तो उन्हें शक हुआ. सभी ने NGO संचालक को CCTV के बारे में बताया. संचालक ने गेस्ट हाउस के रिसेप्शन पर बैठे मैनेजर से पूछा कि कैमरे चालू हैं या बंद हैं.

इसे भी पढ़ें – गर्ल्स हॉस्टल MMS कांड : सफाईकर्मी के मोबाइल में मिले लड़कियों के नहाते हुए 10 Videos, छात्राओं में भारी आक्रोश

मैनेजर ने बताया कि कैमरे बंद हैं. मगर, शक होने पर NGO संचालक ने सिगरा थाने की पुलिस से शिकायत की. पुलिस गेस्ट हाउस पहुंची और CCTV कैमरे का DVR कब्जे में लेकर सिगरा थाने ले गई. जांच पड़ताल की तो शिकायत सही मिली. इसके बाद मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक