गुंडा-माफियाओं और अवैध कब्‍जेदारों के खिलाफ लगातार बुलडोजर चल रहा है लेकिन इस बीच विधायक केतकी सिंह बलिया में बुलडोजकर चलाने को लेकर भड़क गई.  उन्‍होंने एक व्‍यक्ति के घर को गिराने के लिए तहसील प्रशासन के बुलडोजर लेकर पहुंच जाने पर सख्‍त नाराजगी जताई.

 उन्होंने कहा कि कहा किसी गरीब के घर को ऐसे नहीं गिराया जा सकता. उन्‍होंने इसे अचानक की गई गलत कार्रवाई बताया. केतकी सिंह के समर्थकों ने इस मामले में भ्रष्‍टाचार और धनवसूली का आरोप भी लगाया. बता दें कि वे उत्तर प्रदेश के बलिया में बांसडीह से विधायक है.

दी तहसीलदार को धमकी

विधायक केतकी सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में केतकी सिंह तहसीलदार को धमकी देती दिख रही हैं. उन्होंने तो यह तक कह दिया कि अगर घर पर बुलडोजर चलता तो वह तहसील में आग लगा देतीं. वीडियो वायरल होने के बाद केतकी सिंह ने उस पर सफाई भी दी है. बता दें कि केतकी सिंह सत्ताधारी बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी से विधायक हैं.