हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय का एक टाइगर की मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों टाइगर्स खूब मस्ती करते हुए नजर आए. जो लोगों को खूब लुभा रहा है. दरअसल यहां कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में पिछले दिनों ही व्हाइट और ब्लैक टाइगर को एक साथ बाड़े में छोड़ा गया था.

इसे भी पढ़ें : एएसपी दीपक ठाकुर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, 3 पुलिस कर्मी भेजे गए जेल, करण जौहर की बुआ हैं मामले में फरियादी

इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में इन दिनों वाइट और ब्लैक टाइगर को दर्शकों के देखने के लिए बाड़े में छोड़ा था. जिसके बाद इंदौर का प्राणी संग्रहालय देश का दूसरा ऐसा जू बन चुका है. जहां यलो, ब्लैक और व्हाइट टाइगर है. वर्ल्ड टाइगर डे के मौके पर ब्लैक टाइगर को पिंजरे से निकालकर बाड़े में छोड़ा गया था.

इसे भी पढ़ें : सिंधु नदी पर बना 100 साल पुराना पुल तेज बारिश में हुआ ध्वस्त, पानी में 3 लोग बहे 1 लापता

ब्लैक टाइगर को उड़ीसा के नंदन कानन जू से लाया गया था. ब्लैक टाइगर आने के साथ ही इंदौर जू में तीनों रंग के टाइगर का कुनबा पूरा हो चुका है. वहीं अब एक प्रयोग करते हुए ज़ू प्रबंधन ने ब्लैक और वाइट टाइगर को एक ही बाड़े में छोड़ दिया है. जहां उन दोनों की लड़ाई और चहल कदमी दर्शकों को खूब लुभा रही है. इस वाइट शेरनी और ब्लैक शेर को एक साथ छोड़ने के बाद ज़ू प्रबंधन को आगे भी अच्छे प्रतिसाद की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें : नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले के मुख्य आरोपी की पत्नी को मिली जमानत, मैनेजर भी छूटी