शब्बीर अहमद, भोपाल। साइबर सेल से जुड़े एक मामले में एडिशनल एसपी दीपक ठाकुर के खिलाफ लोकायुक्त कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है वहीं इसी मामले में 3 पुलिस कर्मियों को जेल भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़ें : बेरोजगारों पर लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस ने ‘तालिबान’ से की सरकार की तुलना, पूर्व मंत्री ने कहा- ऐसी बर्बरता पहले कभी नहीं हुई

एडिशनल एसपी दीपक ठाकुर सहित क्राइम ब्रांच में पदस्थ आरक्षक इरशाद परवीन, आरक्षक सौरभ भट्ट और आरक्षक इंद्रपाल सिंह के खिलाफ जेल वारंट जारी किया गया है। कुछ साल पहले साइबर सेल से जुड़े मामले में गबन के मामले में लोकायुक्त ने कार्रवाई की थी। जिसके बाद लोकायुक्त कोर्ट में इन चारों के खिलाफ कार्रवाई की। लेकिन इस दौरान एडिशनल एसपी दीपक ठाकुर मौजूद नहीं थे। दीपक ठाकुर ने मेडिकल फिट न होने का हवाला दिया। बुधवार को दीपक ठाकुर की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।

इसे भी पढ़ें : GST ने आराध्य ग्रुप पर की छापेमार कार्रवाई, 1 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ाई

बता दें कि इस मामले में फिल्म निर्माता करण जौहर की बुआ फरियादी हैं। साइबर सेल ने एक मामले में करण जौहर की बुआ गुलशन जौहर और उनकी बेटी रिमी जौहर को आरोपी बनाया था। दोनों मां बेटी ने साइबर सेल पर मामले में झूठे तरीके से फंसाने का आरोप लगाया था।

आरोप है कि एडिशनल एसपी दीपक ठाकुर और तीनों आरक्षकों द्वारा जेल में बंद मां-बेटी को बाहर निकालने और जल्द कोर्ट में मामले में चालान पेश करने के लिए साढे तीन लाख रुपए की डिमांड की। यह डिमांड उनके रिश्तेदारों से की गई। गुलशन जौहर ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी।

इसे भी पढ़ें : भय्यू महाराज की बेटी कुहू ने खुद की जान को बताया खतरा, सरकार से की सुरक्षा की मांग