कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मंगलवार देर रात 100 साल से ज्यादा पुराना पुल ध्वस्त हो गया. पुल टूटने से 3 लोग पानी में बह गए. जिसमें से 2 लोग तैर कर सुरक्षित बाहर निकल आए. जबकि एक व्यक्ति का अभी कोई सुराग नहीं लगा है. जिसकी तलाश NDRF की टीम कर रही है.

मामला जिले के कोलारस अनुविभाग के ईसागढ़ रोड़ स्थित ग्राम पचावली के पास सिंध नदी पर बने पुराना पुल का है. जो मंगलवार की रात करीब 8 बजे टूट गया. बताया जा रहा है कि पुल तीन अलग-अलग जगह से टूटा है. यह पुल 100 साल से अधिक पुराना बताया जा रहा है. बारिश के मौसम में हर बार यह पुल सिंध नदी में डूब जाता था. इस बार भी 10 दिन पहले यह पुल पानी में पूरी तरह से डूब गया था, बल्कि इस पुल के 10 फीट ऊपर पानी बह रहा था.

इसे भी पढ़ें : MP में निकाय चुनाव जल्द कराने के लिए HC में याचिका दायर, मामले में 25 अगस्त को होगी सुनवाई

बता दें कि पुराने पुल के टूटने से ईसागढ़-अशोकनगर जाने का रास्ता अब पूरी तरह से बंद हो गया है. वैसे तो पास में नया पुल बना है, लेकिन उसका निर्माण पूरी तरह से नहीं हो पाया है. इस कारण से अब पुराना पुल टूटने से लोगों के लिए आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है. मामले की सूचना पर से रन्नौद थाना से लेकर कोलारस पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों तरफ से बैरीकेट्स लगाकर रास्ते को बंद किया गया. साथ ही रात में यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया.

इसे भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर लगे धार्मिक नारे तो बीजेपी विधायक ने कहा- यहां तालिबानी संस्कृति नहीं चलेगी

पचावली पुल टूटने के दौरान तीन युवक प्रभु आदिवासी, बुद्धा नामदेव निवासी अनंतपुर व प्रताप आदिवासी निवासी पतरिया नदी में गिरे थे. इनमें से प्रभू आदिवासी व बुद्धा तो पानी में से तैरकर बाहर आ गए. जबकि प्रताप का कोई सुराग नहीं लगा है. उसकी तलाश जारी है. जर्जर होने के कारण से उनका आवागमन बंद कर दिया था. इस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया.

वहीं हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. सिंधिया ने कहा, ”कोलारस से रन्नौद के बीच पचावली पुल के टूटने से पैदल गुजर रहे तीन व्यक्तियों के लापता होने की सूचना मिली है -प्रशासन की टीम द्वारा 2 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। तीसरे व्यक्ति को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्कयू अभियान जारी है। लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में हूँ.”

इसे भी पढ़ें : नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले के मुख्य आरोपी की पत्नी को मिली जमानत, मैनेजर भी छूटी