कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव जल्दी कराने को लेकर एमपी हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में निकाय चुनाव जल्द कराने की मांग की गई है.

इसे भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर लगे धार्मिक नारे तो बीजेपी विधायक ने कहा- यहां तालिबानी संस्कृति नहीं चलेगी

दरअसल, यह कोर्ट में यह याचिका दमोह की रहने वाली डॉ जया ठाकुर ने लगाई है. जिन्होंने कोर्ट से जल्द निकाय चुनाव कराने की मांग की है. हालांकि मामले में 25 अगस्त को कोर्ट सुनवाई करेगा.

इसे भी पढ़ें : मोहर्रम पर नहीं निकलेंगे मातमी जुलूस, गणेश उत्सव को लेकर जारी हुए ये निर्देश

बता दें कि प्रदेश की नगर निगमों और पंचायतों का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी चुनाव नहीं हो रहे हैं. फिलहाल नगरीय निकाय चुनाव को कोरोना वायरस को लेकर टाल दिया गया था. एमपी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने हाई कोर्ट में जवाब दिया है. इलेक्शन कमीशन ने कोर्ट में कहा कि नगरीय निकाय चुनाव कराने का फैसला अभी नहीं लिया गया है. जब तक कोरोना वायरस की तीसरी लहर की स्थिति साफ नहीं होगी तब तक चुनाव नहीं होंगे.

इसे भी पढ़ें : नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले के मुख्य आरोपी की पत्नी को मिली जमानत, मैनेजर भी छूटी