नई दिल्ली। आने वाले कुछ माह में दिल्ली सरकार का बसों का बेड़ा आठ हजार को पार कर जाएगा. सीएनजी के साथ-साथ दिल्ली में पहली बार 300 इलेक्ट्रिक बसें भी आएंगी. इस बात की जानकारी परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने राजघाट क्लस्टर डिपो से 32 वातानुकूलित बीएस-6 लो फ्लोर क्लस्टर सेवा की सीएनजी बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद पत्रकारों से चर्चा में कही.

मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि इस मौके पर उन्होंने कहा कि बसों का बेड़ा बढ़ाने के लिए तेजी से काम चल रहा है. जिन बसों को हरी झंडी दिखाई गई हैं, वे मार्च 2020 से परिवहन विभाग द्वारा शामिल 452 क्लस्टर बसों की शृंखला की अंतिम खेप है. ये बसें क्लस्टर सेवा के बेड़े में शामिल होंगी.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार बसों का बेड़ा लगातार बढ़ा रही है. विश्वस्तरीय नवीनतम तकनीक से लैस इन सभी बसों में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है. इन बसों में महिला यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए पैनिक बटन लगाया गया है, जिसे असुविधा महसूस होने पर दबा सकती हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार बसों का बेड़ा लगातार बढ़ा रही है. विश्वस्तरीय नवीनतम तकनीक से लैस इन सभी बसों में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है. इन बसों में महिला यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए पैनिक बटन लगाया गया है, जिसे असुविधा महसूस होने पर दबा सकती हैं.

इन बसों में ये हैं सुविधाएं

दिल्ली सरकार के नए बसों के बेड़े में रियल टाइम इनफार्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस, आग का पता लगाने और आग रोकने की प्रणाली, आपात स्थिति के मामले में लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ-साथ दिव्यांगों के अनुकूल व्यवस्था प्रदान की गई है. जेबीएम आटो लिमिटेड द्वारा निर्मित इन बसों में स्मार्ट कार्ड टिकटिंग सिस्टम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, स्टाप रिक्वेस्ट बटन, व्हीलचेयर रैम्प जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं. बस में व्हीलचेयर की व्यवस्था के साथ 36 सीटें हैं.

इसे भी पढ़ें : केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित, ये छात्र होंगे पात्र, जानें कैसे करें आवेदन

इन रूटों पर चलेंगी बसें

इसके अलावा सीटों के खास डिजाइन की वजह से बस में अन्य लो फ्लोर बस के मुकाबले खड़े होने वाले लोगों के लिए 20 फीसद ज्यादा जगह मौजूद रहती है. यात्री छत से टकराए बगैर बस के पिछले हिस्से में भी आराम से घूम फिर सकते हैं. वर्तमान में क्लस्टर बसें दिल्ली में 306 रूटों पर चलती हैं. ये 32 बसें चार अतिरिक्त क्लस्टर रूटों 993, 380, 390 और 244 पर चलेंगी.  इन्हें मिलाकर क्लस्टर बसों के कुल रूट अब 338 हो जाएंगे. बता दें कि डीटीसी और क्लस्टर बसों की कुल संख्या 6793 है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus