पता है Periods क्या होता है?…. पीरियड्स कहें या मासिक धर्म… ये कोई बीमारी नहीं लेकिन फिर भी इस आधुनिक युग में ये दो नाम सुनते ही लोगों की जुबान में जैसे ताला लग जाता है। बहुत कम लोग इसपर खुलकर बात करते हैं। यहां तक महिलाओं से संबंधित होने के बावजूद लड़कियां या महिलाएं भी इसपर आपस में खुलकर बात नहीं करती हैं। इसे लेकर आज भी लड़कियों को जागरुक करने की जरुरत है। वहीं Periods को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल (video regarding periods went viral on social media) हुए एक वीडियो ने तहलका मचा दिय़ा है। इसमें दो भाईयों के बीच पीरियड्स को लेकर बातचीत का क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (boy giving information on periods to his younger brother) हो रहा है।
इंस्टाग्राम अकाउंट @anishbhagatt पर शेयर किए गए वीडियो में एक बड़ा भाई अनीष छोटे भाई ध्रुव के बर्थडे पर कहीं से पिक करने पहुंचता है और सरप्राइज देता है। पहले वो उसे 12 साल का होने पर बधाई देता है और फिर अपने भाई पूछता है- क्या तुम्हें पीरियड्स (Periods) के बारे में पता है? ध्रुव कहता है- नहीं।
वह कार में बैठे- बैठे उसे समझाता है कि क्योंकि तुम अब बड़े हो गए हो तो तुम्हें पीरियड्स के बारे में पता होना चाहिए। वह उसे समझाता है कि कैसे लड़कियों और महिलाओं को हर महीने रक्त स्त्राव और क्रैम्प से गुजरना पड़ता है। ये खास जानकारी ही ध्रुव का बर्थडे सरप्राइज होता है ताकि वह बढ़ती उम्र में कभी कहीं से इसके बारे में कोई भ्रामक जानकारी न जुटा ले।
Delhi Loksabha Election 2024: मनोज तिवारी सबसे अमीर और कन्हैया के पास सबसे कम प्रॉपर्टी
ध्रुव अपने भाई से पूछता है- क्या लड़कियों को पीरियड्स में दर्द भी होता है? तो भाई समझाता है- बिल्कुल होता है और हमें एक मर्द के रूप में उनकी मदद करनी चाहिए। इसपर ध्रुव कहता है- हां हमें करनी चाहिए। फिर अनीष उसे बेझिझक होकर पैड खरीदने के लिए मेडिकल शॉप पर भेजता है। इसके बाद अनीष के सिखाने पर ध्रुव कहता है- मैं वादा करता हूं कि अपने आसपास लड़कियों को सेफ फील कराऊंगा।
HD Revanna Arrested: 14 मई तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे एचडी रेवन्ना
एक सप्ताह में मिले 18.5 मिलीयन व्यूज
अनीष के इस वीडियो पर 18.5 मिलीयन व्यूज आ चुके हैं और 13 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं और इसको लेकर जागरूकता फैलाने के लिए अनीष की तारीफ कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक