परवेज आलम, बगहा। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां अवैध उगाही का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर शिक्षा विभाग गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था में जुटा है, तो वहीं कुछ शिक्षक अभी भी जबरन छात्रों और अभिभावकों का आर्थिक शोषण करने में जुटे हुए हैं। लिहाजा स्कूली छात्रों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मचा है। यहीं वजह है की शिक्षा पदाधिकारी पूरन शर्मा ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


दरअसल बगहा में प्रैक्टिकल के नाम पर छात्रों से अवैध उगाही का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया है। सोशल मीडिया पर वसूली का वीडियो वायरल हुआ है, वीडियो में एक शिक्षक को इंटर औऱ मैट्रिक के छात्रों से प्रैक्टिकल में नंबर बढ़ाने के नाम पर पैसे लेते हुए देखा जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।बताया जा रहा है की अवैध वसूली का यह मामला बगहा-1 प्रखंड अंतर्गत रायबारी महुअवा पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय रायबारी महुअवा का है।

https://twitter.com/lalluram_news/status/2013554623634907283?s=20

वायरल वीडियो में विद्यालय के प्रधान शिक्षक अमित कुमार छात्रों से खुलेआम पैसे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोप है कि छात्रों से प्रैक्टिकल परीक्षा में अच्छे अंक दिलाने के नाम पर अवैध रूप से रुपयों की बतौर रिश्वत के मांग की जा रही थी। वीडियो के वायरल होते ही अभिभावकों और आम लोगों में आक्रोश है।

इस मामले की गंभीरता कों देखते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बगहा-1 पूरण शर्मा ने तत्काल इसका संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विद्यालय के एक शिक्षक द्वारा छात्रों से पैसे लेते हुए दिखाया गया है। मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है और इससे संबंधित वरीय अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि जांच के दौरान सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जाएगी। अगर जांच में शिक्षक दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा है कि शिक्षा विभाग छात्रों के हितों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगा।

बता दें की इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो शिक्षा व्यवस्था से लोगों का भरोसा उठ जाएगा। वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद छात्रों और अभिभावकों में जागरूकता भी बढ़ी है तभी तो लोग ऐसे मामलों की शिकायत करने के लिए आगे आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री सम्राट चौधरी के सभी दावे फेल! समस्तीपुर में मरीज का इलाज कर लौट रहे डॉक्टर की गोली मारकर हत्या