प्रतीक चौहान. रायपुर. राजधानी में अवैध कब्जों और बिना अनुमति के किए जा रहे निर्माणों के खिलाफ नगर पालिक निगम ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. शनिवार को नगर निगम जोन 8 की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टाटीबंध और सोनडोंगरी इलाके में करोड़ों की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया. इस दौरान अवैध रूप से बनाई गईं 18 दुकानों और 15 निर्माणाधीन मकानों को जमींदोज कर दिया गया.


टाटीबंध: 20 हजार वर्गफीट पर बनी 18 दुकानें तोड़ी गईं
नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल के नेतृत्व में पहली बड़ी कार्रवाई वीर सावरकर नगर (वार्ड क्रमांक 1) में हुई. इसके अलावा अटारी जाने वाले मार्ग, ट्रांसपोर्ट नगर टाटीबंध के समीप लगभग 20 हजार वर्गफीट क्षेत्र में भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से 18 दुकानों का निर्माण कर लिया गया था. नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीनों की मदद से इन सभी दुकानों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. वहीं सोनडोंगरी में अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, सड़कें काटीं गई. इसके अलावा पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड (वार्ड क्रमांक 2) के अंतर्गत अवधपारा सोनडोंगरी में की गई. यहां अवैध प्लॉटिंग कर बिना किसी अनुमति के लगभग 15 मकानों का निर्माण किया जा रहा था. निगम की टीम ने इन निर्माणाधीन ढांचों को तोड़ दिया.
निगम की सख्त चेतावनी
जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल ने स्पष्ट किया कि अवैध प्लॉटिंग और बिना नक्शा पास कराए निर्माण करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा. निगम की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. इस अभियान में कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा, सहायक अभियंता अमन चंद्राकर, उप अभियंता लोचन चौहान, अबरार खान सहित नगर निवेश विभाग का पूरा दस्ता मौजूद रहा.
देखें Video और Photos





