मनोज यादव, कोरबा। ग्रामीण इलाकों में शिक्षा व्यवस्था का क्या हाल है, इसका नजारा पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत करीमाटी स्थित प्राथमिक शाला में देखने को मिला. निरीक्षण के लिए पहुंचे जनपद सदस्य प्रताप सिंह मरावी को प्रधान पाठक रामनारायण नशे में धुत्त जमीन में बेसुध पड़े मिले.

बताया जा रहा है कि प्रधान पाठक शराब के नशे में इस कदर डूबे हुए थे कि अपने कक्ष में बेसुध जमीन पर पड़े-पड़े लघुशंका तक कर बैठे थे. हालत यह थी कि उनके उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर तक करना तक दूभर हो गया था. प्रधान पाठक की हरकत से बेपरवाह स्कूल में बच्चे अपने आप ही पठन पाठन का कार्य कर रहे थे. जनपद सदस्य प्रताप सिंह मरावी ने इस घटना की जानकारी अधिकारियों को दी.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ः आईपीएल मैच पर सट्टा लगवाने वाला खाईवाल गिरफ्तार…

मामले की जनाकारी जब जिला कलेक्टर रानू साहू को हुई तो तत्काल प्रधान पाठक के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया. इसके साथ जिले के शिक्षकों से स्कूल में अनुशासन का पालन करते हुए बच्चों को पढ़ाने को कहा. साथ ही चेतावनी दी कि इस तरह की शिकायत आई तो शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

देखिए वीडियो :

Read more : Chhattisgarh Honoured by Union Health Minister at AB PM-JAY Event