उत्तराखंड के रिटार्यड पीसीसीएफ दिग्विजय सिंह खाटी ने अपने ट्वीटर अकाउंट में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको अपनी ही आंखों में यकीन नहीं होगा कि जो आप देख रहे है वह सच है. Also Read होटल जैसे दोसे घर में आसानी से कैसे बनाए ?
जो वीडियो शेयर किया गया है उसके मुताबिक कुछ सुरक्षाकर्मी पेड़ पर धारदार चीज से वार करते हैं. पेड़ के तने की छाल का कुछ हिस्सा हटते ही पेड़ के अंदर से पानी की धार निकलने लगती है. पानी इतना साफ कि कोई भी देखता रह जाए. ट्वीट के मुताबिक, इस पेड़ का नाम है Terminalis tomentosa, Crocodile bark tree या Sain है.
इस वीडियो को लोग कितना पसंद कर रहे हैं इसका अंदाज इसी बात से लगता है कि इसे अब तक 347 K views मिल चुके हैं.
जिस रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी ने ये वीडियो शेयर किया है वह खूद इस पेड़ से निकलने वाले पानी को पीते हुए दिख रहे है. उनके अलावा उनके साथ मौजूद अन्य अधिकारियों ने भी पेड़ से निकलने वाले इस पानी को पिया.
Terminalis tomentosa, Crocodile bark tree or Sain. This tree can quench your thirst in rare circumstances. pic.twitter.com/DbbsBns94Z
— Digvijay Singh Khati (@DigvijayKhati) June 14, 2020