कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ग्वालियर में महाराज यानी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. लेकिन इस अंदाज के चलते कुछ देर प्रशासन के अधिकारियों के भी होश उड़ गए. नगर निगम के स्वच्छता सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक दीप प्रज्वलन कार्यक्रम को छोड़ मंच से नीचे उतर गए. इस तस्वीर को देख वहां मौजूद प्रशासन के अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को मंच छोड़ते हुए देखना हर किसी के लिए हैरान करने वाला था, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच से किसी नाराजगी के कारण नीचे नहीं उतरे थे, बल्कि वह कार्यक्रम में मौजूद बबीता नाम की स्वच्छता कर्मी को लेने पहुंचे थे. सिंधिया ने अचानक बबीता का हाथ पकड़ा और उसे अपने साथ मंच की ओर लेते हुए आगे बढ़े. इस तस्वीर को देखकर एक बार फिर सभी हैरान हो गए. सिंधिया ने बबीता के साथ खड़े होकर पहले मां सरस्वती का पूजन किया और दीप प्रज्वलित करने के बाद उसे अपने हाथों से कुर्सी पर बैठाया, फिर माला शॉल श्रीफल देकर उसका सम्मान किया.

कोर्ट से सजा मिलने के बाद दिग्विजय का ट्वीट: पूर्व सीएम ने राजनीतिक दबाव में कार्रवाई करने का लगाया आरोप, बोले- उच्च न्यायालय में करेंगे अपील

ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह अलग अंदाज यहीं तक नहीं रुका, मंच पर जब स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित करने बुलाया तो सिंधिया ने अपने हाथों से उन्हें टोपी जैकेट ग्लब्स पहनाए. इसके साथ ही महिला स्वच्छता कर्मियों के पैर छूकर उनका अभिवादन भी किया. सिंधिया रियासत के महाराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस अंदाज को देखने वाला हर कोई हैरान नजर आ रहा था.

https://youtu.be/LqdkEICu68k

हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया इससे पहले भी महाराजा बाड़ा पर सफाई कर्मी महिला के पैर छूकर सम्मान देते हुए नजर आ चुके हैं. लेकिन आज नगर निगम द्वारा आयोजित इस स्वच्छता सम्मान कार्यक्रम में अचानक से इस तरह सफाई कर्मी को सम्मान देने कि इस घटना के चलते हर कोई महाराज के इस अलग अंदाज को देखता ही रह गया. गौरतलब है कि ग्वालियर को स्वच्छता में नंबर वन शहर में शामिल करने के लिए नगर निगम सफाई कर्मियों के सम्मान में हर सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. इसी कड़ी में आज जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेई सभागार में इस कार्यक्रम का आयोजन किया था, जहां सिंधिया का या अलग अंदाज देखने को मिला.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus