चुलबुल पाण्डेय के नाम से मशहूर दरोगा कन्हैया पाण्डेय को पुलिस कप्तान ने लाइन हाज़िर किया है. पिछले दिनों पीड़ित से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ था. कन्हैया पाण्डेय कोतवाली मसौली की त्रिलोकपुर पुलिस चौकी के प्रभारी थे. बता दें कि चार दिन पहले पुलिस कप्तान अनुराग वत्स ने कन्हैया को जिले के सबसे बेहतर चौकी प्रभारी का प्रमाण पत्र दिया था.

बता दें कि बाराबंकी के मसौली थाना के हबीबपुर गांव निवासी सियाराम वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर चौकी इंचार्ज त्रिलोकपुर कन्हैया पांडेय पर गंभीर आरोप लगाते हुए रिश्वत लेने का वीडियो भी दिखाया. इसके बाद दरोगा को लाइन हाजिर किया गया है. पीड़ित का पुश्तैनी मकान कच्चा बना था. रास्ते को लेकर विवाद के मामले में चौकी इंचार्ज द्वारा दस हजार की घूस देने का वीडियो भी पीड़ित व उनके सहयोगियों द्वारा बना लिया गया. पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद वीडियो वायरल भी हो गया. जिसमें चौकी इंचार्ज द्वारा रुपए गिनता हुआ दिखाया गया है.

वायरल वीडियो को लेकर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने सख्त कार्रवाई की. उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया. जांच अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी को सौंपी है. साथ ही 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की है. पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि चौकी प्रभारी द्वारा रिश्वत लिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है. मामले की जांच एएसपी उत्तरी को दी गई है. 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी गई है.