दिल्ली. देश में पहले के मुकाबले चोरी की घटना अब ज्यादा बढ़ गई है. हर दिन खबर आती है कि किसी दुकान या सुने मकान में कोई चोरी हो गई है. कई बार तो सोशल मीडिया पर चोरी से जुड़े वीडियो सुर्खियां बटोरने का काम करते हैं. चोरों ने चोरी करने का अलग-अलग तरीका निकाल लिया है. आए दिन चोरी से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें चोर एक हार्डवेयर स्टोर पर चोरी करने गया है, लेकिन वह अचानक डांस करने के मूड में आ गया.

बता दें कि हार्डवेयर स्टोर पर चोरी के इस वीडियो के वायरल होने का एक अजीबोगरीब कारण है. फुटेज में एक चोर को दिखाया गया, जो हार्डवेयर की दुकान को लूटने तो घुसा था, लेकिन वह अंदर जाने के बाद वहां अचानक डांस करने लगा. पुलिस ने अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल इस ‘नाचने वाले चोर’ की तलाश में है.

इसे भी पढ़ें – मैच हारने के बाद भी श्रेयस अय्यर का दिखा स्पोर्ट्समैन स्पिरिट, बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए की टीम की तारीफ…

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की है. इस वीडियो में एक चोर ने ऐसी हरकत की जिसे देखने के बाद यकीन कर पाना मुश्किल है. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद वो चोर वहीं डांस करने लगता है. ये सारा मंजर सीसीटीवी में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

मीडिया जानकारी के मुताबिक, जिस हार्डवेयर की दुकान पर यह घटना हुई वह चंदौली बाजार में स्थित है. यह अंशु सिंह की दुकान है. घटना 16 अप्रैल की तड़के की है. चोर बिना ज्यादा मशक्कत के दुकान में घुसा और कैश काउंटर पर जो कुछ मिला उसे ले गया. तभी उसने दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा. हालांकि, इससे वह डरा नहीं. बल्कि उसे देखते ही वह नाचने लगा. क्या वह अपनी लूट का जश्न मना रहा था? खैर, इस सवाल का जवाब उसके पास ही है. फिलहाल, जांच जारी है. वायरल वीडियो में चोर का चेहरा मुश्किल से दिखाई दे रहा है क्योंकि उसने अपने मुंह पर कपड़ा बांध लिया था.

इसे भी पढ़ें – सरकारी नौकरीः NHAI में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 2 लाख से अधिक मिलेगा वेतन, जल्दी करें आवेदन…

अगले दिन सुबह जब मालिक अंशु सिंह दुकान पर पहुंचे, तो देखा कि शटर टूटा हुआ था. दुकान में घुसने के बाद उसने देखा कि उसकी दराज से नकदी भी गायब है. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उन्हें यह अजीबोगरीब फुटेज नजर आया. इसके बाद चंदौली पुलिस को सूचना दी गई. वे फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं.