गरियाबंद. युवक कांग्रेस ने स्वास्थ्य विभाग में एएनएम की फर्जी तरीके से भर्ती किये जाने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर युवक कांग्रेस ने प्रशासन को भी अवगत कराया था, लेकिन उसके बाद भी इसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद नाराज युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज जल सत्याग्रह कर अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान इन कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
एएनएम की फर्जी भर्ती मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर युवक कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. युवक कांग्रेस ने इस मामले में सीएचएमओ को बर्खास्त करने की मांग की है.
युवक कांग्रेस ने इस मामले को लेकर कल ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी और कार्रवाई न होने पर आज से जल सत्याग्रह किए जाने की चेतावनी दी थी. इस ज्ञापन के बाद भी जब इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो आज युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने छिंद तालाब पर जल सत्याग्रह कर अपना विरोध जताया और मामले में जल्द कार्रवाई किये जाने की मांग प्रशासन से एक बार फिर की है.
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 14 एएनएम के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था, जिसकी परीक्षा व्यापमं द्वारा ली गई थी. व्यापमं ने 41 लोगों की मेरिट लिस्ट सौंपी थी. सीएचएमओ अरुण रात्रे ने पहले तो 14 लोगों की भर्ती कर ली, लेकिन बाद में शेष बचे 27 लोगों की भी नियम विरुद्ध भर्ती कर ली. इसी अनियमितता की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग लंबे अरसे से युवक कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे हैं.
देखिए जल सत्याग्रह का वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ZlqFM_G_q1Q[/embedyt]