एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी बहन और एक्ट्रेस नुपुर सेनन (Nupur Sanon) और सिंगर स्टेबिन बेन (Stebin Ben) से शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई है. इसी बीच अब इस शादी की रस्मों के कुछ वीडियो सामने आ गए हैं. उदयपुर में होने वाली इस शादी के पहले हाल ही में हल्दी फंक्शन के साथ सारे सेलिब्रेशन की शुरुआत हो गई है. वीडियो में कृति सेनन (Kriti Sanon) को पूरा परिवार के साथ जमकर मस्ती करते देखा जा सकता है.

बहन के संगीत में नाचती दिखीं कृति सेनन

बता दें कि सोशल मीडिया पर हल्दी और संगीत फंक्शन के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. वीडियो में कृति सेनन (Kriti Sanon) को वरुण शर्मा (Varun Sharma) और अपने दोस्तों के साथ भोजपुरी के मशहूर गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ (Lollypop Lagelu) पर देसी अंदाज में डांस करते देखा जा सकता है. सभी डांस फ्लोर पर धमाल मचा रहे हैं. वीडियोज में नुपुर सेनन (Nupur Sanon) और स्टेबिन बेन (Stebin Ben) काफी खुश नजर आ रहे हैं.

Read More – Drishyam 3 में Jaideep Ahlawat ने Akshaye Khanna को किया रिप्लेस, जनवरी के फर्स्ट वीक में शुरू करेंगे शूटिंग …

दुल्हन के साथ दूल्हेराजा ने भी किया डांस

वहीं, सामने आए एक और वीडियो में नुपुर सेनन (Nupur Sanon) और स्टेबिन बेन (Stebin Ben) को ‘गल्लां गुड़िया’ गाने में डांस करते देएखा जा सकता है. इसके अलावा सेनन सिस्टर्स को अपनी सहेलियों के साथ ‘सजनजी वारी वारी’ गाने पर जमकर मस्ती करते देखा जा सकता है.

Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …

कब है शादी, और क्या है पूरी प्लानिंग?

बता दें कि नुपुर सेनन (Nupur Sanon) और स्टेबिन बेन (Stebin Ben) की शादी 11 जनवरी को ईसाई रीति-रिवाज से होने वाली है. इसके बाद ये कपल पारंपरिक फेरे भी लेने वाला है. करीबी सूत्रों ने बताया कि शादी की प्लानिंग बहुत सावधानी से की गई है और इसमें काफी कुछ रखा गया. खबर है कि नूपुर के पिता उन्हें मंडप तक ले जाएंगे, जबकि उनकी बहन कृति उनके साथ होंगी. कपल ने एक स्पेशल ‘रोस्ट-एंड-टोस्ट’ कार्यक्रम भी रखा है, जिसमें परिवार और दोस्त या तो प्यार से उनका मजाक उड़ाएंगे या भावुक होकर उन्हें बधाई देंगे.