रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन 3800 करोड़ के अनुपूरक बजट पर चर्चा की जा रही है. वित्तीय वर्ष के पहले अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान मंत्रियों और अधिकारियों की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाया गया. अजय चन्द्राकर ने कहा कि ये पहली बार है कि कर्ज़ के ब्याज के लिए अनुपूरक बजट लाया जा रहा है. 3800 करोड़ रुपए के अनुपूरक बजट में 75 प्रतिशत केवल ऋण और ब्याज चुकाने में जा रहा है. जिस तरह से वित्तीय प्रबंधन हो रहा है, उससे भूपेश बघेल को 100 साल झेलेंगे. इस पर अध्यक्ष डॉ. महंत ने पूछा झेलेंगे या याद करेंगे.

अजय चंद्राकर ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि राज्य सबसे खराब वित्त प्रबंधन की ओर अग्रसर है. 2023 तक ‘गढ़बो छत्तीसगढ़’ ‘बोरबो छत्तीसगढ़’ हो जाएगा. ये 6 प्रतिशत तक ऋण की मांग कर रहे हैं, इससे छत्तीसगढ़ में 4 % जीडीपी घट सकता है. स्वास्थ्य और  न्याय पूंजी निवेश मांगता है. आज तक ऐसा नहीं हुआ कि मुख्यमंत्री ने अपनी अनुशंसा ब्यूरोक्रेट के पास भेजी हो. मैं होता तो इस्तीफा दे देता. सरकार के पास पैसा नहीं है. ये जनहित के काम पूंछ दिखाकर बात कर रहे हैं.

चंद्राकर ने कहा कि राम वन गमन पथ की प्रशासकीय अनुमति नहीं हुई और शिलान्यास नहीं हुआ. छत्तीसगढ़ भवन और टेनिस अकादमी की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं. लेकिन जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क में 347 दुकानें स्वीकृत हो गई. जनता को इतना मत कम पढ़ालिखा मत समझो. 15 संसदीय सचिवों की नियुक्ति पर कहा कि वाह रे मितव्ययिता. अधिकांश विधेयक कांग्रेसियों को नियोजित करने लाए गए हैं. ओलिंपिक संघ का उपाध्यक्ष मैं हूँ, और मुझे सूचना तक नहीं.

भाजपा सदस्य ने सत्तापक्ष पर हमला जारी रखते हुए कहा कि इस सरकार में रियलिटी शो चल रहा है. सब अपनी टीआरपी बढ़ा रहे हैं. मुख्यमंत्री जी ढोलक बजा रहे थे. इस पर कांग्रेस सदस्यों ने कहा कि आप क्यों नहीं कर रहे थे. छत्तीसगढ़ की संस्कृति है. कोई तो स्टील का डब्बा लेकर नाच रहा है, तो कोई गोबर लेकर नाच रहा है. सारे मंत्रियों के अधिकार केंद्रीकृत किये जा रहे हैं, या ब्यूरोक्रेसी को दिए जा रहे हैं. कलेक्टर की मंडी है. आप रेत कितना बिकवा सकते हैं. कितना नकली शराब बिकवा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि किसी कलेक्टर ने रेत माफिया पर कार्रवाई नहीं की. जिस रेत माफिया को मेरा रिश्तेदार बताया गया उसका कॉल डिटेल देखिये. उन्होंने गृहमन्त्री को कॉल डिटेल चेक करवाने की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि हर चीज़ में बोली, हर चीज़ में करप्शन, कैसे छ्त्तीसगढ़ बना रहे हैं आप. मंत्रियों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि टीएस सरगुजा के मंत्री हैं, छत्तीसगढ़ के नहीं. कृषि मंत्री साजा के मंत्री हैं, छत्तीसगढ़ के नहीं. उन्होंने टीएस सिंहदेव से कहा कि आप रनिंग मैट मत बनिये, लीडर बनिये.