सत्यपाल राजपूत, रायपुर। विद्या मितान शिक्षक संघ अपनी मांगों को लेकर तीन महीने से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर सरकार ने कोई सुध नहीं ली. अब 28 दिसंबर को विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है. संघ ने कहा कि महिला शिक्षक अपने नवजात शिशुओं को लेकर हड़ताल में बैठे हैं. धरना स्थल पर ही उन्होंने दीपावली, भाई दूज, जेठवनी त्योहार बनाया है. हम अपनी बहाली एवं नियमितिकरण की मांग को सरकार तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

विद्या मितान शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र दास वैष्णव  ने बताया की आज हमारे अनिश्चित कालिन हड़ताल का तीसरा महीने से जारी है, आज तक किसी ने सुध नहीं लिया, इस दौरान कई तरीके से अपनी बात सरकार तक पहुंचाए, घेराव किए लेकिन सुनवाई नहीं हुई इसलिए मजबूर अब 28 दिसंबर को विधानसभा का घेरवा किया जाएगा,इसकी रणनीति बना ली गई है.

साथ ही बताया कि जब बीजेपी शासन काल में विद्या मितान 28 दिन का हड़ताल किए थे, वहां कांग्रेस ने जूस पिलाकर हड़ताल तुड़वाये थे, और जल्द ही नियमित करने का वादा किए थे. फिर कांग्रेस जन घोषणा पत्र में वादे लिख कर ये तय कर दिए कि, ज्यो ही कांग्रेस की सरकार बनेगा इनका नियमित तुरंत होगा, पर आज सरकार के दो वर्ष बीतने पर भी, नियमित तो दूर सबको जॉब से वंचित कर दिए हैं.

विद्या मितान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दास वैष्णव का कहना है कि कोरोना का बहाना न करे, और कोरोना कहते हो तो शासन लिख कर दे कि ,ज्यो ही स्कूल खुलेगा आपको घोषणा पत्र अनुसार विद्या मितान शिक्षकों को वर्ग 1 में मर्ज करते हुए नियमित किया जा रहा है.