सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ विद्या मितान शिक्षक कल्याण संघ ने बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली. रैली निकालकर कहा कि वादा कर भूले सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर नगरीय निकाय चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. पिछले चार महीने से मितान बेरोजगार है.

विद्या मितान शिक्षकों ने बताया कि कांग्रेस की जवान घोषणा पत्र एवं कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार विद्या मितान शिक्षकों के हिस्से का संरक्षण एवं जॉब सिक्योरिटी के अनुरूप पे हमको अटैच किया जाए या संविलियन किया जाए. यह सरकार का काम है कि हमें कौन सा विभाग में संविलियन करता है.

जब प्रदेश में बीजेपी सरकार थी तो हमने 28 दिन का आंदोलन किया. उस दौरान भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव आंदोलन को समर्थन देते हुए धरना स्थल पहुँचे थे और घोषणा पत्र बनवाकर हमें विश्वास दिलाया था कि हमारी सरकार आने पर आप लोगों का संविलियन किया जाएगा. लेकिन सरकार आने के बाद ही भूल गए हैं. इनको याद दिलाने के लिए आज धरना प्रदर्शन किया गया है. यदि आगे हमारी माँग को पूरी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन करेंगे. साथ ही नगरीय निकाय चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी देते हुए कहा कि इसके लिए सरकार ही ज़िम्मेदार होगी.