शिवम मिश्रा, रायपुर। नियमितीकरण की मांग को लेकर विद्यामितान अतिथि शिक्षक कल्याण संघ आज से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. सुबह से ही राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित धरना स्थल पर बड़ी संख्या में विद्यामितान शिक्षक जुटे हुए हैं. वे हाथों में रोटी लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. सरकार के घोषणा-पत्र में किये वादों को याद दिला रहे हैं. बता दें कि प्रदेश में 2,516 विद्यामितान की नियमितीकरण पिछले 4 साल से अटकी हुई है. प्रदर्शनकारी विद्यामितानों ने आरोप लगाया कि भूपेश सरकार हमारी एक सूत्रीय मांग को लेकर लगातार गुमराह कर रही है. 10 दिन में मांग पूरी करने का वादा किया था, सरकार बने करीब दो साल हो गए लेकिन आज तक कोई फैसला नहीं हुआ है.

विद्यामितानों ने बताया कि हम पिछले 4 साल से 2,516 विद्यामितान की नियमितीकरण की मांग को लेकर भटक रहे हैं. पिछली सरकार में भी हमारी मांगों को अनदेखा किया गया था  और इस सरकार में भी यही देखा जा रहा है. संघ ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  और टीएस सिंहदेव जब प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा रहे थे, तब वे हमारे साथ लगातार खड़े रहे, हमारे प्रदर्शनों में हिस्सा लिया, हमारी मांग को लेकर सड़क पर उतरे थे, लेकिन अब हमें समझ नहीं आ रहा है कि हमारे साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है.

सरकार ने अपने घोषणा-पत्र में भी हमारे नियमितीकरण की बात रखी थी, मुख्यमंत्री ने कहा था 10 दिनों में नियमितीकरण कर दी जाएगी, लेकिन सरकार बने लगभग 20 महीने बीत चुके हैं, और हमारी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है.  आज हम कोरोना काल में एक बार फिर अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. जब तक सरकार से हमें लिखित में नियमितीकरण का समय नहीं बताएगी, हम मर जाएंगे लेकिन यहां से नहीं उठेंगे.