गांधीनगर। आज विजय रूपाणी गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही आज छठवीं बार गुजरात में भाजपा की सरकार बन जाएगी. विजय रूपाणी के साथ-साथ  उपमुख्यमंत्री के तौर पर नितिन पटेल भी शपथ लेंगे. साथ ही मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी शपथ ग्रहण करेंगे. विजय रूपाणी का मुख्यमंत्री के रूप में ये दूसरा कार्यकाल होगा. शपथग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शामिल होंगे. गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली शपथ दिलाएंगे.

रूपाणी की ताजपोशी में 18 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

विजय रूपाणी की ताजपोशी में आज भाजपा का पॉवर शो भी देखने के लिए मिलेगा. शपथग्रहण समारोह में भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. 18 राज्यों के मुख्यमंत्री आज समारोह में शामिल होंगे. वहीं केंद्र सरकार के 30 मंत्री भी शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे. कई रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए जाएंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी गांधीनगर के सचिवालय मैदान जाएंगे, जहां  शपथग्रहण होना है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह भी होंगे शामिल

विजय रूपाणी के शपथग्रहण में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी शामिल होंगे. वे राजधानी रायपुर से गुजरात के लिए रवाना हो चुके हैं. इसके साथ ही भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय और राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम भी छत्तीसगढ़ से गुजरात के लिए रवाना हुए हैं.

इसके अलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

रूपाणी के मंत्रिमंडल सदस्य भी लेंगे शपथ

विजय रूपाणी और नितिन पटेल के अलावा आज भूपेंद्रसिंह चूड़ासमा, कौशिक पटेल, सौरभ पटेल, जयेश रादडिया, गणपत वसावा, आरसी फणदु, दिलीप ठाकोर, प्रदीपसिंह जाडेजा, वासणभाई आहीर, पुरुषोत्तम सोलंकी, बचु खाबड़, ईश्वरभाई पटेल, कुमार कानाणी, ईश्वरभाई परमार, रमण पाटकर, जयद्रथसिंह परमार, विभावरी दवे और परबत पटेल भी शपथ ले सकते हैं.

गौरतलब है कि 22 सालों में ये पहली बार है जब बीजेपी को गुजरात में 100 सीटों से कम मिली हैं. बीजेपी को राज्य की 182 सीटों में से 99 सीटें मिली हैं. कांग्रेस और उसके सहयोगियों को 80 सीटें मिली हैं. कांग्रेस अपनी सीट बढ़ाने में सफल हुई है. 2012 में कांग्रेस को 61 सीटें मिली थीं, इस बार उसने 77 सीटों पर जीत हासिल की है.