स्पोर्ट्स डेस्क– श्रीलंका में चल रहे ट्राई सीरीज में भारत का मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी की। और इस मैच में टीम में शामिल नए ऑलराउंडर विजय शंकर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए। विजय शंकर ने जो दो विकेट हासिल किए हैं वो किसी गेंदबाज के नहीं बल्कि बांग्लादेश टीम के कप्तान महमुदुल्लाह जो बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। और टीम के सीनियर खिलाड़ी मुश्फिकर रहीम के हासिल किए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ इस टी-20 मैच में विजय शंकर ने 4 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 32 रन खर्च किए और 2 विकेट हासिल किए। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में विजय शंकर को ज्यादा गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था। और ना ही बल्लेबाजी करने का, श्रीलंका के खिलाफ विजय शंकर ने 2 ओवर में 15 रन खर्च किए थे। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उनकी शानदार गेंदबाजी को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे पूरे 4 ओवर कराए, और विजय शंकर ने भी अपने कप्तान निराश नहीं किया 2 अहम विकेट निकालकर दिए।

जानिए कौन हैं विजय शंकर ?
ऑलराउंडर विजय शंकर तमिलनाडु के हैं इनका जन्म 26 जनवरी 1991 को हुआ। युवा विजय शंकर साल 2014 आईपीएल में महेंन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल हुए थे। 27 साल के विजय शंकर 32 फर्स्ट क्लास मैचेस में 1671 रन बनाए हैं, तो वहीं 32 विकेट भी हासिल किए हैं। इंडिया ए की तरफ से भी कई मैचेस खेल चुके हैं। विजय शंकर दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और मीडियम पेस गेंदबाजी करते हैं।

पहले टीम में सेलेक्ट हुए, खेलने का मौका नहीं मिला
ऐसा नहीं है कि विजय शंकर पहली बार टीम इंडिया में सेलेक्ट हुए हैं। इससे पहले भी विजय शंकर को टीम इंडिया में चुना जा चुका है लेकिन प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था। अभी हाल ही में जब श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर आई थी, तब उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन इस बार जब भारतीय टीम श्रीलंका में टी-20 सीरीज खेल रही है, तो वहीं विजय शंकर को लगातार मौका मिल रहा है। और विजय शंकर अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित भी कर रहे हैं।

कोहली भी कर चुके हैं तारीफ
ऑलराउंडर विजय शंकर की तारीफ विराट कोहली भी कर चुके हैं। एक तरह से देखा जाए तो टीम इंडिया में हार्दिक पंड्या के अलावा टीम इंडिया के पास अभी कोई भी तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नहीं है जो पेस गेंदबाजी भी कर लेता हो और जरूरत पड़ने पर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी भी कर ले, हार्दिक पंड्या के आने से टीम की प्लेइंग इलेवन काफी बैलेंस हुई है। लेकिन पंड्या का विकल्प अभी टीम इंडिया को नहीं मिला है, जिसकी तलाश में टीम है। और इसीलिए विजय शंकर को मौका दिया गया है। क्योंकि विजय शंकर मीडियम पेस गेंदबाजी भी कर लेते हैं, और जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी, ऐसे में विजय शंकर के प्रदर्शन पर सबकी नजर है। और अबतक मिले मौके को इस ऑलराउंडर ने अच्छी तरह से भुनाया भी है। अब देखना ये है कि इस पूरी ट्राई सीरीज में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। क्योंकि अभी बल्लेबाजी से खुद का जौहर दिखाना बाकी है।