Vikram Majithia Vigilance Raid: अमृतसर. आय से अधिक संपत्ति के आरोप में गिरफ्तार किए गए पूर्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया के घर बुधवार सुबह एक बार फिर विजिलेंस मोहाली की टीम पहुंची. इससे पहले मंगलवार को भी टीम ने छापेमारी की थी. सूत्रों के अनुसार, टीम कुछ आवश्यक दस्तावेजों की तलाश में दो दिनों से लगातार रेड कर रही है, जो अब भी जारी है.

Also Read This: पंजाब में फिर से बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी

Vikram Majithia Vigilance Raid

Vikram Majithia Vigilance Raid

Also Read This: लगातार तीसरे दिन भी मिली गोल्डन टेंपल को उड़ाने की धमकी

जानकारी के अनुसार, आज की रेड की सूचना टीम ने पहले ही स्थानीय पुलिस को दे दी थी. कार्रवाई में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए पुलिस ने पहले से ही विक्रम मजीठिया के घर तक जाने वाले सभी रास्तों को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया था. बताया जा रहा है कि विजिलेंस की टीम मजीठिया के घर से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की तलाश कर रही है, जो अब तक बरामद नहीं हो सके हैं.

Vikram Majithia Vigilance Raid. बता दें कि मजीठिया इस समय जेल में बंद हैं, और मंगलवार को भी विजिलेंस मोहाली की टीम ने उनके ग्रीन एवेन्यू स्थित आवास पर दबिश दी थी.

Also Read This: Punjab News: हिट एंड रन का शिकार हुए 114 साल के एथलीट फौजा सिंह