कोंडागांव. वैलेंटाइन डे (Valentine day) पर 14 फरवरी को गांव के गुलाबों से शहरों में प्यार का इजहार होने वाला है, क्योंकि गांव के किसान अब धान, सब्जी के साथ गुलाब फूल की खेती कर रहे. किसानों को विशाखापटनम, भुवनेश्वर, रायपुर से गुलाब के फूलों के आर्डर मिल रहे हैं. किसान मिथलेश देवांगन ने बताया, रायपुर, जगदलपुर, विशाखापटनम, भुवनेश्वर से आर्डर मिले हैं. रोज 15 से 20 हजार के गुलाब भेज रहा हूं. इन शहरों में मांग तो सालभर रहती है.

कोंडागांव जिले के ग्राम शामपुर के युवा मिथलेश देवांगन 2021 से धान और सब्जी की खेती छोड़ अपनी एक एकड़ की भूमि पर गुलाब के फुलों की खेती कर रहे. किसान मिथलेश देवंागन ने बताया, वर्ष 2021 से अब तक 25 लाख के गुलाब के फूल को बेच चुके हैं. मात्र तीन माह में गुलाब के पौधे तैयार हो जाते हैं और फिर हर दूसरे दिन फूल तैयार हो रहे हैं.

हर माह 50 हजार आता है खर्च

किसान मिथलेश देवांगन ने बताया, गुलाब की खेती में हर माह 50 हजार का खर्च आता है. मजदूरी, दवाई,पानी, खाद में 50 हजार खर्च हो जाते हैं. खर्च के अनुपात में कमाई काफी अधिक हो रही. एक पौधा 5 साल तक अच्छी किस्म के गुलाब के फूल देता है. महानगरों में पहले कलकत्ता से गुलाब आते थे, वहीं गुलाब के फूल अब मैंे रायपुर, जगदलपुर विशाखापटनम, भुवनेश्वर और जहां-जहां मांग हो रही भेज रहा हूं.

लगातार बढ़ रही डिमांड

वेलनटाइन डे पर गुलाब फूलों के आर्डर सभी जगह से बहुत अधिक आए हैं. हमें ये फूल 13 जनवरी तक सभी जगह सप्लाई करनी है. किसान ने बताया, हम हर साल इस दिन का इंतजार करते हैं. सभी तरफ से काफी मांग आ रही है और मुनाफा भी पहले से अधिक हो रहा है. फूल विक्रेता विश्वजीत बाग ने बताया, पहले कलकत्ता और रायपुर से फूल मंगावाया करते थे. इससे समय अधिक लगता था और पैसे भी ज्यादा खर्च करने पड़ते थे. अब लोग गांव से आने लगे हैं. फूल और ताजे भी रहते हैं. डिमांड लगातार बढ़ रही है.

इसे भी पढ़ें – रायपुर से अब Air India की उड़ाने बंद, विदेश जाने वाले यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

ACCIDENT NEWS : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से चाचा, भतीजे समेत तीन की मौत, शादी से लौट रहे थे घर

CG BREAKING : ईट भट्टे में तीन ग्रामीणों की मौत, गांव में दहशत

कांकेर हादसे के बाद राजधानी में पुलिस अलर्ट, सुबह-सुबह शहर के स्कूलों में दी दबिश, देखिए तस्वीरें…

CG पुलिस को बड़ी सफलता : बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार के घर करोड़ों की चोरी, आरोपी गोवा से गिरफ्तार, 40 से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुका है मास्टरमाइंड