अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के अंतिम छोर पपौन्ध थाना क्षेत्र से अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां बीमार पति को ले गया बाघ या कुछ और है माजर… इस गुत्थी को सुनझाने में शहडोल पुलिस (Shahdol Police) लगी हुई है। दरअसल इलाज के लिए ब्यौहारी अस्पताल (Beauhari Hospital) ले जाने के दौरान ग्रामीण मुरचौर के जंगल में शौच जाने के लिए घुसा था। उसके बाद जंगलों से बाहर नहीं निकला। इसके बाद साथ जा रही मरीज की पत्नी ने पति को बाघ द्वारा ले जाने की बात ग्रामीणों से कहगी। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। 

वहीं इस मामले में पुलिस ने लापता युवक के पत्नी सविता जायसवाल और उसके देवर को संदेह की बुनियाद पर थाने ले आई है। जहां दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। बीमार पति को बाघ ले गया या फिर कुछ और ही माजरा है। मामले में पुलिस ने मामले में गुम इन्शान कायम कर जांच में जुठ गई है। पुलिस विभाग (Police Department) और वन विभाग (Forest department)  के अधिकारी गायब ग्रामीण को खोजने के लिए जंगल की खाक छान रहे हैं।

दरअसल शहडोल के ब्यौहारी तहसील अंतर्गत दुर्गेश जयसवाल अचानक देखते ही देखते लापता हो गया।य़ वहीं मामले में लापता युवक की पत्नी का कहना है कि मेरे पति को बाघ उठा ले गया है। दरअसल दुर्गेश अपने भाई और पत्नी के साथ अस्पताल के लिए कुंआ से ब्यौहारी के लिए निकले थे। इस दौरान मुरचौर के जंगल मे दुर्गेश शौच के लिए निकला। जहां से वह अचानक लापता हो गया। महिला ने पति के लापता होने की शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस, वन विभाग, और डॉग स्क्वायड लापता युवक की तलाश में जुट गई है।

वहीं इस मामले में पुलिस ने लापता युवक के पत्नी सविता जायसवाल और उसके देवर को संदेह की बुनियाद पर थाने ले आई है। जहां दोनों से सघनता से पूंछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामले में गुम इन्शान कायम कर मामले की जांच कर रही है। वहीं इस पूरे मामले में फिलहाल पुलिस अभी कुछ भी कहने से इंकार कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus