भिलाई. शुक्रवार को कुम्हारी के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ था. इस हादसे में उरला गांव की रहने वाली 9वीं की छात्रा खुशी साहू की मौत हो गई थी. खुशी की मौत के बाद उरला गांव के ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क पर बैठ गए. ग्रामीणों ने सुबह 11.30 बजे से रात 9 बजे तक नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया. रात 9 बजे अफसरों समझाइश दी.र कई विषयों पर बातें हुई. वहीं पुलिस ने थोड़ी सख्ती बरती फिर चक्काजाम समाप्त हुआ. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर रात में गांव में आकर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया है.

चक्काजाम की वजह से लंबा जाम लगा रहा. कुम्हारी से रायपुर तक जाम की स्थिति रही. दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव मौके पर पहुंचे, उनके साथ फोर्स भी पहुंची थी. एसपी डॉ. पल्लव के साथ पुलिस के आला अधिकारी भी ग्राउंड में डटे रहे. आक्रोशित ग्रामीणों को काफी मनाने की कोशिश की गई. रात 9 बजे समझाइश दी गई, कई विषयों पर बातें हुई फिर ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया.

सांसद विजय बघेल का गृहग्राम है उरला
ग्रामीणों का आरोप है कि चक्काजाम के बाद पुलिस ने गांव में घुसकर लाठीचार्ज की है. सोशल मीडिया में भी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लाठीचार्ज करते दिख रहे हैं. इस लाठीचार्ज से उरला के पार्षद ईश्वर साहू और पूर्व वार्ड अध्यक्ष गिरवर साहू घायल हो गए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि, ईश्वर और गिरवर का उपचार चल रहा है. बता दें कि, इसी उरला गांव से सांसद विजय बघेल भी आते हैं, यह उनका गृहग्राम है.

देखें वीडियो –

देखें वीडियो –