रेखराज साहू, महासमुंद। जिले में वन्यप्राणी का शिकार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला महासमुंद वन परिक्षेत्र के ग्राम सिरगिड़ी से सामने आया है. जहां के ग्रामीणों ने शिकार करने वाले और जानवरों के मांस खाने वाले 5 लोगों को पकड़कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है.

वन विभाग ने हिरण के कंकाल के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में बसंत खड़िया मुख्य आरोपी है, जो कक्ष क्रमाक 53 में तार में करंट प्रभावित कर वन्य प्राणी का शिकार करता था. एक माह पहले भी वो हिरण का शिकार किया था, जिसके मांस को वो कई लोगों को बेचा. इनमें से 4 लोगों को भी ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंप दिया.

आरोपी इसके पहले भी कई जानवरों का शिकार कर चुका है. आरोपी से हिरण का कंकाल भी बरामद किया गया है, जो एक माह पुराना है. 4 अन्य आरोपियों के नाम हरिचन्द साहू, चन्दुराम ध्रुव, लोकनाथ दिवान, तोरण खड़िया है. जिसे वन विभाग मांस खरीदने पर गिरफ्तार किया है. सभी पांचों आरोपी ग्राम सिरगिड़ी के ही है.

मामले का खुलासा तब हुआ जब शिकार के लिए बिछाए गए तार में एक सप्ताह पहले गांव के एक व्यक्ति का 2 बैल चपेट में आ गया. जिसके बाद ग्रामीण ने थाना खल्लारी में मामले की एफआईआर करवाने के बाद गांव में बैठक बुलाई. बैठक के दौरान मुख्य आरोपी बसंत खड़िया ने सुअर के शिकार के लिए तार बिछाने की बात स्वीकार करते हुए एक माह पहले उसी में हिरण के चपेट में आने की बात भी स्वीकार की. वन विभाग पकड़े गए आरोपियों पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है. वन विभाग मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी होने की बात भी कर रही है.