रोहित कश्यप, मुंगेली. सीएम भूपेश बघेल इन दिनों लोगों की समस्याएं जानने भेंट मुलाकात कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल न सिर्फ लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं बल्कि कई शिकायतों का मौके पर निराकरण भी कर रहे हैं. इधर प्रदेश के जिला मुख्यालयों में भी गंभीरता के साथ कलेक्टर लोगों की समस्याओं को सुलझाने में लगे हैं.

मुंगेली कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल ने दूर दराज से पहुंचे आमजनों की समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरता से सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए. जनदर्शन में आज कुल 85 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से कई आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया और आवेदकों को तत्काल राहत पहुंचाई गई.

6 लोगों का तत्काल बना राशन कार्ड
जनदर्शन के दौरान 6 आवेदकों ने नवीन राशन कार्ड के लिए आवेदन प्रस्तुत किया, जिसका जिला खाद्य अधिकारी देवेंद्र कुमार बग्गा द्वारा मौके पर ही जांच एवं परीक्षण किया गया और आवेदकों को पात्रतानुसार तत्काल राशन कार्ड दिया. इनमें ग्राम जल्ली के गुड्डी मंगेशकर, ग्राम रोहरा खुर्द के हेमलता टोंडे, ग्राम कोसमतरा के दिव्यांजन शिवकुमार साहू, ग्राम रतियापारा के बिरीज बाई और ग्राम कलमीडीह के फूलबाई और लक्ष्मीन यादव शामिल हैं.

कई लोगों ने स्वरोजगार के लिए मांगा ऋण
जनदर्शन में आवेदकों ने स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान करने, डुप्लीकेट ऋण पुस्तिका बनाने, मुआवजा राशि दिलाने, जमीन का सीमांकन और रिकॉर्ड दुरुस्त कराने, विभिन्न निर्माण कार्य, अतिक्रमण हटाने सहित अनेक आवेदन प्रस्तुत किए. दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप कलेक्टर जनदर्शन में जन समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है. इससे जनदर्शन में अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को लेकर पहुंचने वाले आवेदकों की संख्या बढ़ती जा रही है. समस्याओं के त्वरित निराकरण होने पर आवेदक जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं.