रवि गोयल, जांजगीर। पामगढ़ के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की भूमि पर अवैध कब्जा कर व्यवसायिक कॉम्पलेक्स बनाया जा रहा था. शिकायत के बाद भी निर्माण कार्य जारी रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कॉम्पलेक्स तोड़-फोड़ की है. ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर अवैध कब्जा का आरोप लगाया है.
बता दें कि पामगढ़ के शासकीय उच्चतर कन्या माध्यमिक विद्यालय की भूमि पर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था. पामगढ़ के सरपंच नेहा लहरे, उनके पति देवकुमार लहरे और सचिव सकुन साहू पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण करने की शिकायत ग्रामीणों ने प्रदेश के राजस्व मंत्री से की थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए मंत्री ने संबंधित विभाग और तहसीलदार को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी किया था.
मंत्री के निर्देश के बाद पामगढ़ तहसीलदार ने निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए सरपंच, सचिव और पामगढ़ थाना प्रभारी को निर्देश जारी किया था, इसके बाद भी निर्माण कार्य धड़ल्ले से चल रहा था. इससे आक्रोशित ग्रामीण शुक्रवार को मौके पर पहुंचे और चल रहे निर्माण कार्य को तोड़ डाला है.
इस संबंध में डबरा एसडीएम अनुपम तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से निर्माणाधीन व्यावसायिक कॉम्पलेक्स को तोड़ा गया है, इसका निर्माण सरपंच व सचिव द्वारा कराया जा रहा था. फिलहाल, हमारे द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. अगर इस घटना में कोई किसी पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाता है, तो पुलिस उस पर जांच एवं कार्रवाई करेगी.
जांजगीर डीएसपी निकोलस खलखो ने इस संबंध में कहा कि व्यावसायिक कॉम्पलेक्स के तोड़फोड़ के संबंध में कोई भी शिकायत पामगढ़ थाने में अभी तक प्राप्त नहीं हुई है, अगर कोई शिकायत प्राप्त होती है तो मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
देखिए वीडियो :
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=xWurGWH9E30[/embedyt]