कांकेर। जिला मुख्यालय से कुछ दूर पर स्थित ग्राम माटवाड़ा लाल में ट्रांसफार्मर के बार बार खराब होने से नाराज़ ग्रामीणों ने आज ट्रांसफार्मर बनाने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों को बंधक बना लिया. घटना दोपहर करीब 3 बजे की है. जिले में काफी कम बारिश से खेत सूखे पड़े है. ऐसे में किसानो के पास खेती के लिए बोर ही एक मात्र सहारा बच गया है ग्राम माटवाड़ा लाल में खेत के पास लगे ट्रांसफार्मर के बार बार खराब होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

जिसके बाद ग्रामीणों ने 17 अगस्त को बिजली विभाग में ज्ञापन देकर ट्रांसफार्मर को बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की थी लेकिन उसके बाद भी बिजली विभाग के द्वारा ग्रामीणों की शिकायत पर ध्यान नही दिया और आये दिन ट्रांसफार्मर खराब होने से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा आज फुट पड़ा. ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना पर आज दोपहर बिजली विभाग के 5 कर्मचारी सुधार कार्य के लिए पहुचे थे. कर्मचारियों के द्वारा ट्रांसफार्मर में अब सुधार नही हो पाने की बात कहने और नया ट्रांसफर्मर साथ नही लाने स्व ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और ग्रामीणों ने सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया और बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने को कहा.

जिसके बाद कर्मचारियों ने फोन से जेई एसके कौशिक को इसकी जानकारी दी -सूचना मिलते ही श्री कौशिक मौके पर पहुचे जहां उनकी ग्रामीणों से तीखी बहस भी हुई, जिसके बाद श्री कौशिक के द्वारा ग्रामीणों को एक दो दिनों में ही ट्रान्सफार्मर बदलने के आश्वसन के बाद ही ग्रामीणों ने कर्मचारियों को छोड़ा. सूखे की मार झेल रहे ग्रामीणों के साथ बिजली विभाग के द्वारा ढीला रवैया अपनाना उनके ही कर्मचारियों पर भारी पड़ गया और अब बिजली विभाग ट्रांसफर्मर बदलने की तैयारी में है.

एक घण्टे तक बनाया रखा बंधक
ट्रांसफर्मर बार बार खराब होने और उसे बदलने के लिए बिजली विभाग के ढीले रवैये से नाराज़ ग्रामीणों ने लगभग एक घण्टे कर्मचारियों को बंधक बनाए रखा जिसके बाद जेई के मौके पर पहुच कल नया ट्रांसफर्मर लगाने की बात कहने पर ही ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को वापस जाने दिया.

ग्रामीणों ने जेई पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप 
मीडिया से चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने माकड़ी डिवीजन के जेई एसके कौशिक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि  जब जब ग्रामीण ट्रांसफर्मर बदलने की मांग लेकर जेई से मिलने गए है उन्होंने ने ग्रामीणों की मांग को सुनने के बजाय उनसे दुर्व्यवहार किया जिसके बाद आज फिर से ट्रांसफर्मर खराब होने पर एई से शिकायत की गई थी – ग्रामीणों ने बताया कि बारिश नही होने से फसल सूखने के खतरा पहले से है और बार बार ट्रांसफर्मर खराब होने से ग्रामीण बोर से भी सिचाई नही कर पा रहे है –

माकड़ी डिवीजन जेई एसके कौशिक ग्रामीणों के  द्वारा क्षमता से अधिक बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके कारण ट्रांसफर्मर में खराबी आई है – ग्रामीणों ने नया ट्रांसफर्मर की मांग की है कल ट्रान्सफार्मर बदल कर नया लगा दिया जाएगा.