पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में ग्रामीणों ने धान खरीदी की मांग को लेकर बवाल मचा दिया है. नेशनल हाइवे 130 C पर चक्काजाम के दौरान पुलिस पर पथराव किया. इसके बाद अब भीड़ थाने घेराव के लिए निकल पड़ी है. पुलिसकर्मी जख्मी हैं. SI के पैर में चोटें आई हैं, जबकि पुलिस जवानों का सिर फूट गया है.

क्या हैं मांगें ?
दरअसल, पहले आदिम जाति सहकारी समिति कांडेकेला में संचालित थी, जिसे समिति ने सहमति से भेजीपदर गांव में संचालित करने को कहा. इसकी सहमति उस इलाके ग्रामीणों ने जगह नहीं होने के कारण दी थी. अब फिर उसी समिति को वापस कांडेलेका लाने की मांग की जा रही है, जबकि हैरानी की बात ये है कि धान खरीदी केंद्र को समिति के लोग ही जगह की कमी बताकर भेजीपदर में खुलवाए थे. अब वही लोग फिर से हंगामा कर दोबारा कांडेकेला में खोलने की मांग पर अड़े हैं.

धान खरीदी केंद्र को लेकर बवाल
वहीं ग्रामीणों के मुताबिक कांडेकेला में तत्काल आज ही धान खरीदी केंद्र खोला जाए. कलेक्टर यहां पहुंचकर घोषणा करे. वहीं मांग को लेकर ग्रामीणों ने एक सप्ताह पहले ही प्रशासन को अवगत करा दिया था, जिसके बाद आज सुबह से ही प्रदर्शन में बैठ गए थे. बताया जा रहा है कि करीब एक हजार लोग थे.

बताया जा रहा है कि इस धरना प्रदर्शन को कुछ बड़े चेहरे नेतृत्व कर रहे हैं, जो पार्टी में पदाधिकारी भी हैं. इस बीच प्रदर्शनकारियों के बीच कलेक्टर नहीं पहुंचे और सड़क जाम होने की वजह से पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से हटाने की कोशिश की, तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया.

बताया जा रहा हैकि 10 से ज्यादा गाड़ियों के शीशे तोड़े गए हैं. मैनपुर पुलिस की गाड़ी को सड़क पर तोड़फोड़ की गई. गाड़ी को सड़क पर पलटाकर उल्टा कर दिया गया था, जिसे पुलिस ने सड़क से साइड कर खड़ी की.

मिली जानकारी के मुताबिक ख़रीदी केन्द्र की मांग को लेकर धुरूवागूड़ी के पास चक्काजाम किया गया है. इस दौरान पुलिस पर लोगों ने जोरदार पथराव कर दिया. मैनपुर SI समेत 3 जवान घायल हैं.

बताया जा रहा है कि कंडेकेला सहकारी समिति के अधीन आने वाले 7 गांव के सैकड़ों लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन में महिला किसान भी शामिल हैं. मौके पर राजस्व और पुलिस का अमला भी मौजूद है. इसी एक माह में 4 बार नेशनल हाइवे जाम किया गया है.

देखिए LIVE VIDEO-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus