पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। जिले में युक्तिकरण प्रक्रिया को लेकर शिक्षकों और ग्रामीणों का विरोध लगातार सामने आ रहा है। मंगलवार को दो अलग-अलग मुद्दों को लेकर जिले में विरोध दर्ज कराया गया। एक ओर जहां शिक्षक साझा मंच ने समायोजन रद्द करने समेत 4 सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकाली, वहीं दूसरी ओर मरदाकला गांव के पालकों ने छात्राओं से दुर्व्यवहार के आरोपी शिक्षक की वापसी पर नाराजगी जताई और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

शिक्षक साझा मंच ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन
शिक्षक साझा मंच के बैनर तले बड़ी संख्या में शिक्षक मंगलवार को गरियाबंद के गांधी मैदान में एकत्र हुए। युक्तिकरण प्रक्रिया के तहत किए गए समायोजन को निरस्त करने की मांग करते हुए उन्होंने रैली निकाली और जमकर नारेबाजी की। शिक्षकों ने कहा कि समायोजन से कई स्थानों पर शिक्षक विहीन या एकल शिक्षक स्कूलों में समस्या पैदा हो गई है। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव, संचालक लोक शिक्षण और कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। उनकी मुख्य मांगों में समायोजन निरस्त करने के साथ-साथ अन्य तीन मांगें भी शामिल थीं।

मरदाकला में आरोपी शिक्षक की वापसी पर पालकों का विरोध
गरियाबंद ब्लॉक के मरदाकला हाई स्कूल के पालकों ने भी प्रदर्शन किया। शाला विकास समिति के अध्यक्ष जगतू राम ध्रुवा के नेतृत्व में पालकों का प्रतिनिधिमंडल जनदर्शन में पहुंचा और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि स्कूल के प्रभारी प्राचार्य रहे शिक्षक रवि प्रकाश अंगारे पर छात्राओं से दुर्व्यवहार का आरोप है। पालकों की मांग पर सितंबर 2023 में उन्हें स्कूल से हटाया गया था, लेकिन अब युक्तिकरण के नाम पर फिर से उसी स्कूल में उनकी पदस्थापना कर दी गई है। इस फैसले से पालक नाराज हैं और उन्होंने उक्त शिक्षक को हटाने की मांग की है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया आश्वासन
जिले के डीईओ आनंद सारस्वत ने दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि शिक्षकों और पालकों द्वारा उठाए गए मुद्दों को शासन स्तर पर भेजा जा रहा है। जैसे ही शासन से निर्देश प्राप्त होंगे, उसी अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H