मोसिम तड़वी, बुरहानपुर। बुरहानपुर के ग्राम चिंचाला में सड़क निर्माण न होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने एसडीएम का घेराव कर लिया। ग्रामीणों ने खराब सड़क से होने वाली समस्याओं से एसडीएम को अवगत कराया जाएगा। एसडीएम ने भी इस बात को स्वीकारा और रोड़ जल्द ठीक करवाने का आश्वासन दिया।

इसे भी पढ़ें : हफ्ता न देने पर बदमाशों ने फेंके बिल्डर पर बम, तलवार लेकर दौड़े पीछे, घटना सीसीटीवी में कैद

चिंचाला ग्राम की खराब सड़को के चलते लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए ग्रामीण पहले भी विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन इस समस्या का अभी तक कोई हल नहीं निकला है। बुधवार को एसडीएम किसी कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए वहां से गुजर रहे थे। तभी गुस्साए ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और अपनी दिक्कतों से अवगत कराने लगे।

इसे भी पढ़ें : EXCLUSIVE : कमलनाथ बनेंगे कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष! सोनिया और राहुल गांधी से होगी मुलाकात

गांव की महिलाओं का कहना है कि खराब सड़क होने से सबसे ज्यादा दिक्कतें गर्भवती महिलाओं को होती है। गढ्डों के कारण गाड़ी अंदर नहीं जा पाती है। एसडीएम काशीराम बडोले ने भी स्वीकारा कि रास्ता काफी खराब है, साथ ही बड़े-बड़े गढ्डे भी हो गए हैं। एसडीएम साहब ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया और कहा कि मैं आज ही कलेक्टर साहब से मिलकर इस पर चर्चा करूंगा और इस समस्या का निराकरण जल्द ही किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : ओबीसी आरक्षण पर बीजेपी का डैमेज कंट्रोल, हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीएम हाउस में होगी बड़ी बैठक, ये रहेंगे मौजूद