दिल्ली. पत्रकार रहते हुए महिलाओं से छेड़खानी के मामले में केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर के फंसने के बाद अब एक और नामी पत्रकार विनोद दुआ भी #MeToo के बवंडर में फंस गए हैं. उन पर महिला पत्रकार और फिल्म निर्माता निष्ठा जैन ने वर्ष 1989 में नौकरी के लिए साक्षात्कार के दौरान भद्दा मजाक करने और बाद में कार्य के दौरान दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

#me too के साथ निष्ठा जैन ने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया कि किस तरह से जामिया मास कम्युनिकेशन सेंटर से ग्रेजुएशन करने के बाद 1989 में अपने जन्मदिन के दिन विनोद दुआ के पास नौकरी के साक्षात्कार के लिए जाना उनके लिए दुःस्वप्न साबित हुआ. इस वाकये के बाद घर लौटते तक निष्ठा के आंसू निकल पड़े थे, और घर जाकर उसने अपने भाई और दोस्तों को घटना के बारे में बताया. निष्ठा के अनुसार, इसके बाद उनकी न्यूजट्रेक में वीडियो एडीटर के तौर पर नौकरी लग गई, जिसकी जानकारी विनोद दुआ को किसी तरह हो गई और वे अपने दोस्तों के माध्यम से देर रात तक काम करने की जानकारी लेने लगे. आखिरकार एक रात को काम से घर लौटते समय पार्किंग में विनोद दुआ मिले और अपनी कार में बात करने के लिए बुलाया. निष्ठा को लगा कि शायद वे अपनी गलती के लिए माफी मांगना चाहते हैं, लेकिन गाड़ी में घुसते ही विनोद दुआ उनके साथ गलत व्यवहार करने लगे. किसी तरह वे कार से निकलीं और ऑफिस कार के जरिए घर वापस पहुंची. इस घटना के बाद भी विनोद दुआ कार पार्किंग में नजर आते रहे, जिन्हें देखकर वे रूक जाती थीं, और ऑफिस कार में किसी के साथ में चलने के लिए तैयार होने के बाद ही वे घर जाती थीं. इसके कुछ दिन बाद विनोद दुआ ने पीछा करना छोड़ दिया.

बेटी के विवाद में भूल गए अपना इतिहास

निष्ठा ने इस घटनाक्रम का जिक्र करने के बाद विनोद दुआ के अपनी बेटी मल्लिका दुआ पर अक्षय कुमार की टिप्पणी को लेकर गुस्से का इजहार किए जाने पर का जिक्र करते हुए कहा कि शायद विनोद दुआ भूल गए कि वे भी कम सेक्सिस्ट्, महिलाओं से भेद करने वाले, भयावह और संभावित बलात्कारी थे.

अब यौन प्रताड़ना पर करते हैं चर्चा

निष्ठा ने अपने पोस्ट में लिखा कि आज विनोद दुआ टीवी के जरिए दुनियो को यौन प्रताड़ना के विषय पर बताते हैं. इस सबको बंद कर उन्हें खुद अपने अतीत को देखना चाहिए. निष्ठा ने कहा कि उन्हें मालूम है कि अपने खिलाफ आरोपों को लगता देख विनोद दुआ क्या कहेंगे, और आश्चर्य नहीं होगा कि वे #MeToo को खारिज कर दें.

बेटी मल्लिका भी विवाद में कूदी

https://twitter.com/MallikaDua/status/1051479783727685632

निष्ठा जैन के #MeToo के साथ फेसबुक पर आए पोस्ट के बाद विनोद दुआ की बेटी मल्लिका दुआ ने भी अपने ट्विटर अकाउंट में अपनी टिप्पणी की है. एक तरफ उन्होंने निष्ठा के बताए आरोपों के सही होने पर इसे अस्वीकार्य और दुखदायी बताते हुए अपने आप को #MeToo अभियान के साथ होना बताया. वहीं दूसरी ओर अपने को विवाद में घसीटे जाने पर गुस्सा जताते हुए पूरे प्रकरण में अपने आप को अपने पिता के साथ खड़ा बताया.