बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल ला देने वाला सेक्स सीडी कांड के आरोपी पत्रकार विनोद वर्मा की आज सेशन कोर्ट में जमानत याचिका ख़ारिज होने के बाद उनके वकील ने तत्काल आज हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगा दी है. वहीँ दूसरी ओर सीडी कांड में अपना नाम आने से परेशान भिलाई के व्यवसायी विजय भाटिया ने हाईकोर्ट में आज स्वतंत्र जाँच की मांग याचिका लगाई है. आपको बता दें कि इस मामले पर पुलिस ने पिछले दिनों घर की तलाशी भी ली थी.
आपको आगे बता दें कि आज सेशन कोर्ट में आरोपी पत्रकार विनोद वर्मा को पेश किया गया था. सेक्स सीडी स्कैण्डल मामले में रायपुर केन्द्रीय जेल में बंद वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा की न्यायिक रिमांड 27 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है. वर्मा की रिमांड अवधि आज खत्म होने पर उन्हें आज न्यायालय में पेश किया गया. जहां न्यायालय ने उनकी रिमांड अवधि को 14 दिन और बढ़ा दी.
पत्रकार विनोद वर्मा ने आज जमानत अर्जी ख़ारिज होने के बाद जेल जाते समय कहा कि आज के दौर में सबसे मुश्किल काम पत्रकारिता करना है, पत्रकारिता देख समझ कर करना. विनोद वर्मा की जमानत याचिका लोवर और सेशन कोर्ट से भी खारिज होने के बाद उनके वकील ने आज ही तत्काल हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल कर दी है.