सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजधानी रायपुर के बीपी पुजारी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल में लॉकडाउन के निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. स्कूल खुलने का कोई दिशा निर्देश जारी नहीं हुआ है. बावजूद इसके स्कूल के सभी स्टाफ को स्कूल बुलाया जा रहा है. जबकि स्कूल के 4 शिक्षक वर्तमान में कोरोना से संक्रमित है. ऐसे में स्कूल में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.

लल्लूराम डॉट कॉम की टीम स्कूल पहुंची, तो स्कूल में लगातार बच्चों के परिजन पहुंच रहे हैं, क्योंकि स्कूल का गेट खुला था. जब स्कूल के अंदर जाकर जायजा लिया गया, तब स्कूल के सभी स्टाफ, शिक्षक और कर्मचारी वहां मौजूद मिले. बिना किसी आदेश के स्कूल में न केवल शिक्षकों को बुलाया जा रहा है, बल्कि उन्हें सुबह से शाम तक स्कूल में बैठाए भी रखा जाता है.

एक हफ्ते से रोज आ रहे स्टॉफ

बीपी पुजारी आत्मानंद मीडियम माध्यम स्कूल में मौजूद शिक्षक और अन्य लोगों ने बताया कि हमें प्राचार्य ने बुलाया है. इसलिए स्कूल आ रहे हैं. आज ही नहीं बल्कि पिछले एक हफ्ते से आ रहे हैं. कोई काम नहीं होता, फिर भी सुबह से शाम तक बैठे रहते हैं. कार्यालीन काम को करने के लिए अलटरनेट रोस्टर के हिसाब से बुलाना चाहिए. लेकिन यहां सभी को बुलाया जा रहा है. स्कूल में 4 शिक्षक अभी कोरोना पॉजिटिव हैं.

प्राचार्य से पूछा जाएगा कारण

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्कूल खोलने का आदेश जारी नहीं हुआ, लेकिन प्रवेश प्रारंभ किया गया है. स्कूल प्रबंधन कुछ स्टाफ को स्कूल बुला सकते हैं, सभी स्टाफ को बुलाने की बात है, तो प्राचार्य से कारण पूछा जाएगा. इसके साथ ही तत्काल सभी स्टाफ को बुलाने से मना किया जाएगा.

पहले भी आया था लापरवाही का मामला

बता दें कि इसके पहले भी बीपी पुजारी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल में लापरवाही का मामला सामने आया था. स्कूल में लगातार शिक्षक और अन्य स्टाफ कोरोना संक्रमित हो रहे थे. बावजूद स्कूल में उपस्थिति अनिवार्य किया गया था. उसके बाद लल्लूराम डॉट कॉम ने लापरवाही को उजागर किया था. उसके बाद स्कूल को तीन दिन के लिए बंद किया गया था.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material