इम्फाल। उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. अबकी बार राज्य की राजधानी इंफाल के न्यू चेकॉन इलाके में मेइती और कुकी समुदायों के बीच हिंसा होने की खबर है. एक स्थानीय बाजार में जगह को लेकर शुरू झड़प के बाद शहर में हिंसा और आगजनी होने लगी, जिसके बाद शहर में कर्फ्यू लगाने के साथ स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सेना को बुला लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक न्यू चेकोन, इंफाल पूर्व में आज सुबह एक खास समुदाय के दुकानदारों को दुकान बंद करने के लिए कहा गया. इसके बाद न्यू चेकोन में अज्ञात बदमाशों ने चार घरों आग के हवाले कर दिया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा अधिकारी और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे हैं. सूत्रों के मुताबिक, एक पूर्व विधायक और उसके दो सुरक्षकर्मियों को भी हिरासत में लिया गया है.

इससे पहले 3 मई को हिंसा शुरू हुई थी, जब राज्य प्रशासन के कथित कदम के विरोध में एक जनजातीय एकजुटता मार्च का आयोजन किया गया था, जिसमें मेतेई को शामिल किया गया था. इस हिंसा के बाद कई लोगो की मौत हुई और सैकड़ों लोग बेघर हो गए.