शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कल 17 नवंबर को मतदान है। प्रदेश के कई सीटें ऐसी है जहां बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज मैदान में है। दिग्गजों के मैदान होने के कारण सभी सीटें वीआईपी (VIP) हो गई है। वीआईपी (VIP) सीटों में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है।

इनमें सीहोर जिले की बुधनी में मुख्यमंत्री शिवराज मैदान में है तो छिंदवाड़ा में पीसीसी चीफ कमलनाथ उम्मीदवार हैं। इनके अलावा प्रदेश के दिमनी से केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर से प्रत्याशी है। वहीं इंदौर-एक नंबर विधानसभा से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवर्गीय, लहार से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह चुनावी मैदान में है। राघौगढ़ से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह, तो दतिया से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, रहली से बीजेपी के दिग्गज नेता गोपाल भार्गव, जबलपुर पश्चिम से सांसद राकेश सिंह चुनावी मैदान में है।

Read more- MP की वो सीटें जहां बिगाड़ेगा तीसरा दल खेल !: कहीं त्रिकोणीय तो कई विधानसभा में चतुष्कोणीय मुकाबला

निवास विधानसभा से केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, राऊ से कांग्रेस नेता जीतू पटवारी, खुरई से शिवराज सरकार के कद्दावर मंत्री भूपेन्द्र सिंह, सुरखी से ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे करीबी गोविंद सिंह मौदान में है। भोपाल उत्तर प्रदेश के एक मात्र सीट जहां सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी है।सीधी से सांसद रीती पाठक, गाडरवारा से सांसद राव उदय प्रताप बीजेपी उम्मीदवार है। सतना से सांसद गणेश सिंह बीजेपी से चुनावी मैदान में है। चुरहट से कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह मैदान में है। सिहावल से कांग्रेस के सीडब्ल्यूसी (CWC) सदस्य कमलेश्वर पटेल और डिंडौरी से कांग्रेस ECE सदस्य ओमकार मरकाम चुनावी मैदान में है।

Read more- ‘पीली साड़ी’ के बाद ‘पिंक साड़ी’ वाली पोलिंग अफसर: MP चुनाव में ग्लैमर का तड़का, काला चश्मा, हाथ में EVM मशीन ले जाते तस्वीरें वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus