सुदीप उपाध्याय,बलरामपुर। रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह एक बार फिर अपनी बातों को लेकर विवादों में हैं. एक तरफ विधायक वायरल ऑडियो को फर्जी बताया है, लेकिन दूसरी ओर डिप्टी कलेक्टर प्रफुल्ल रजक ने सरगुजा कमिश्नर जे किंडो से लिखित शिकायत की है. डिप्टी कलेक्टर ने बृहस्पत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

डिप्टी कलेक्टर प्रफुल्ल रजक ने सरगुजा कमिश्नर से लिखित में कहा है कि विधायक बृहस्पत सिंह ने उन्हें फोन कर गंदी-गंदी गालियां दी है. उन्हें अपमानित किया है. उन्होंने यह भी लिखा है कि इस मामले में जल्द से जल्द संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी या एफआईआर दर्ज किया जाए. आवेदन की प्रतिलिपि मुख्य सचिव, जिला कलेक्टर और अपने राज्य प्रशानिक संघ को भी दिया है. डिप्टी कलेक्टर प्रफुल्ल रजक वर्तमान में जनपद सीईओ रामचंद्रपुर में पदस्थ है.

विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा था कि मेरा वायरल आडियो से कोई लेना देना नहीं है. मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है. आने वाले दिनों में मेरा VIDEO लाने की भी साजिश हो रही है. जिस अधिकारी ने आरोप लगाया है, वो भी इस षड्यंत्र में शामिल है. हमारी कांग्रेस सरकार है, जो आधिकारी काम नहीं कर रहे है, उसे हटा सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं किसी भी अधिकरी से गाली गलौज क्यों करूंगा. मेरे खिलाफ हो रही साजिश की शिकायत हाईकमान से करूंगा.

आज सुबह से सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें डिप्टी कलेक्टर प्रफुल्ल रजक को फोन कर विधायक बृहस्पत सिंह ने जमीनी पट्टा वितरण मामले में काफी कड़े लहजे में गाली-गलौज कर जूता से मारने की बात कही थी. हलाकि इन गंभीर आरोपों को क्षेत्रीय विधायक बृहस्पत सिंह ने सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे विरोधियों की यह चाल है. जिसमें खुद डिप्टी कलेक्टर भी शामिल है. अब यह देखना लाजमी होगा कि शिकायत के बाद आगे क्या कुछ कार्रवाई की जाती है ?

बता दें कि वायरल हो रहे कथित ऑडियो में अपील अवधि में जमीन पट्टे को जारी करने को लेकर डिप्टी कलेक्टर को गंदी-गंदी गालियां दी जा रही है. डिप्टी कलेक्टर सफाई दे रहा है कि स्टे नहीं होने की वजह से उन्होंने पट्टा जारी किया है, लेकिन विधायक उनकी एक भी न सुनते हुए मां बहन की गाली बकते रहते हैं. यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे विधायक बृहस्पत सिंह का होना बताया जा रहा है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus